Maharashtra Politics News: एकनाथ खडसे के बयान की पृष्ठभूमि में शिवसेना-यूबीटी के सासंद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है और उन्होंने कहा है कि महा विकास अघाड़ी के संपर्क में अभी बहुत नेता हैं. उन्होंने इस बात के संकेत दिए हैं कि महायुति (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी) के बड़े-बड़े नेता एमवीए ज्वाइन करेंगे. बता दें कि एकनाथ खडसे ने ऐसा बयान दिया है, जिससे लग रहा है कि वह बीजेपी से नाराज हैं और संभवत: वह शरद पवार गुट में वापसी कर सकते हैं.


संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''हमारे संपर्क में भी बहुत ही नेता है जल्द ही आपको पता चलेगा की महा विकास आघाड़ी में महायुती के कितने बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं.''


एकनाथ खडसे के बयान ने भी बढ़ाई हलचल
एकनाथ खडसे ने बीजेपी में वापसी की थी, लेकिन उन्होंने यह आरोप लगाया है कि कुछ लोगों के विरोध के कारण बीजेपी में उनके आने की औपचारिक घोषणा नहीं की गई. वह इस बात से खासे नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा, ''मैं अभी भी शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी का सदस्य हूं और उसका विधायक भी हूं. मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है.'' खडसे ने यह भी वह कुछ दिन इंतजार करेंगे और आगे कोई फैसला लेंगे.


चुनाव से पहले बीजेपी और एनसीपी को लग रहे झटके
चुनाव से पहले महायुति के घटक दलों के नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है. बीजेपी नेता पूर्व मंत्री सूर्यकांत पाटिल, मादवराव किन्हालकर ने शरद पवार गुट ज्वाइन कर लिया था. वहीं, सोलापुर से वसंत देशमुख ने भी शरद पवार की पार्टी में शामिल होने की घोषणा कर दी थी. समरजीत घाटगे ने भी एनसीपी-एसपी का दामन थाम लिया तो वहीं अजित पवार गुट के रामराजे निंबालकर के भी पार्टी छोड़ने की संभावना है.


जुलाई के महीने में पिंपली-चिंचवाड़ से एनसीपी के 20 से अधिक पदाधिकारियों ने शरद पवार गुट ज्वाइन कर लिया था. उन्होंने शरद पवार की रैली से पहले एनसीपी से इस्तीफा दे दिया था.


ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में ताल ठोकेगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी, सीटों को लेकर किया बड़ा ऐलान