Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने लिया एक्शन तो भड़के संजय राउत, '...अब आएगा मजा'
Sanjay Raut Statement: उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर तीखा हमला बोला है. सांसद राउत ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है.
![Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने लिया एक्शन तो भड़के संजय राउत, '...अब आएगा मजा' Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut Claims Maharashtra CM Eknath Shinde Sent Legal Notice to him for Saamana Editorial Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे ने लिया एक्शन तो भड़के संजय राउत, '...अब आएगा मजा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/29/1a2bed2b99789d21dac7181d6edce5dd1716976354147359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Eknath Shinde: महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने 'X' पर एक पोस्ट करके सीएम एकनाथ शिंदे पर हमला बोला है. राउत ने कहा, "50 खोके एकदम ओके. इसे कहते हैं उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. गैर संविधानिक मुख्यमंत्री शिंदे ने हमें एक लीगल नोटिस भेजा है. ये बहुत ही रोचक और मजेदार राजनीतिक दस्तावेजों में से एक. अब आयेगा मजा."
'सामना' में छपी खबर का किया जिक्र
संजय राउत को मिले लीगल नोटिस में लिखा है कि, "26 मई 2024 को एक मराठी न्यूज़ चैनल पर समाचार देखते समय मेरे मुवक्किल को उक्त समाचार चैनल द्वारा प्रसारित समाचार सुनकर आश्चर्य हुआ, जिसमें 26 मई 2024 को 'सामना' समाचार पत्र में आपके द्वारा प्रकाशित समाचार लेख का वर्णन किया गया था."
नोटिस में लिखा है कि, "मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आपने 'सामना' समाचार पत्र के मुख्य संपादक होने के नाते 'सामना' में बिल्कुल झूठे और अपमानजनक समाचार लेख प्रकाशित किए हैं. मेरे मुवक्किल के खिलाफ उक्त समाचार पत्र में काल्पनिक और निंदनीय बयान देकर प्रकाशित किया गया है जो अपमानजनक है."
50 खोके एकदम ओके।
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 29, 2024
इसे कहते है ऊलटा चोर कोतवाल को डाटे।
गैरसंविधानिक मुख्यमंत्री श्रीमान शिंदे ने हमे एक legal notice भेजी है.very intresting and one of the funny political document.
अब आयेगा मजा!!
जय महाराष्ट्र!
@mieknathshinde
@AUThackeray
@ECISVEEP pic.twitter.com/9CkFigfith
लीगल नोटिस में 'सामना' में छपी एक खबर का जिक्र करते हुए लिखा है कि, "मेरे मुवक्किल ने कहा है कि आपने उक्त समाचार लेख में कहा है कि एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में असीमित धन खर्च किया है और उन्होंने प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये वितरित किए हैं. इसके अलावा, आपने सामना समाचार पत्र में यह भी प्रकाशित किया है कि अजित पवार के उम्मीदवार को निर्वाचित नहीं होना चाहिए इसलिए एकनाथ शिंदे ने विशेष रूप से यह सब किया है." संजय राउत ने लीगल नोटिस के चार पन्ने ऑनलाइन शेयर किए हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)