Arvind Kejriwal: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED से समन मिलने के बाद भड़के संजय राउत, कहा- 'महाराष्ट्र के कई मंत्री...'
Sanjay Raut On Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED से समन मिलने के बाद उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है.
Arvind Kejriwal ED Summon: ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित आबकारी नीति घोटाला से संबंधित धन शोधन के मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को ED के समन पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "कभी राहुल गांधी, सोनिया गांधी को भी बुलाया गया था. मैं अंदर जाकर आया था...महाराष्ट्र के कई मंत्री जाकर आए हैं, पश्चिम बंगाल के दो मंत्री भी गए... बीजेपी की यही मंशा है कि पूरे विपक्ष को जेल में डाल दें और वे चुनाव लड़ें..." दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरूवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर उसे अपना नोटिस वापस लेने की मांग की और दावा किया कि यह ‘‘गैरकानूनी एवं राजनीति से प्रेरित’’ है.
संजय राउत का बयान
ANI के अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा था कि केंद्र में बीजेपी का विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं को या तो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना करना पड़ेगा या अगले साल के लोकसभा चुनाव से पहले जेल भेज दिया जाएगा. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को विपक्षी दलों के नेताओं को राजनीतिक रूप से खत्म करने का काम दिया गया है.
लगाये ये आरोप
संजय राउत ने अपने एक बयान में कहा था, "जो भी उनके (बीजेपी) विरोधी हैं, उन नेताओं पर (या तो) वे (सरकार) चुनाव से पहले मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाएंगे या उन्हें जेल में डाल देंगे. हम सुप्रीम कोर्ट में सुन रहे थे कि मनीष सिसौदिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं है." उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई. पश्चिम बंगाल के एक मंत्री को भी गिरफ्तार किया गया. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इन लोगों को राजनीतिक रूप से खत्म करने का काम दिया गया है."
विपक्षी गुट के प्रमुख नेता 'इंडिया' गुट के सहयोगी आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जारी ईडी के समन पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. राउत ने कहा, "अरविंद केजरीवाल को समन मिलता है, लेकिन क्या बीजेपी के सभी लोग निर्दोष हैं? अगर केजरीवाल आपकी पार्टी में आएंगे, तो वह हरिश्चंद्र बन जाएंगे."