Shiv Sena MLAs Disqualification Case: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है. शिवसेना (UBT) नेता राउत ने कहा, ''उन्हें (राहुल नार्वेकर) दिल्ली जाना होगा. वह दिल्ली से आदेश मांगेंगे और फिर सुनवाई करेंगे. मामले पर क्या निर्णय लेना है, इस पर आदेश लिया जाएगा.'' राहुल नार्वेकर एक ट्रिब्यूनल हैं, हम उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नहीं मानते...सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक ट्रिब्यूनल की जिम्मेदारी दी है, अब सुनवाई करें और निर्णय लें..."


महाराष्ट्र में शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर सुनवाई का आज तीसरा दिन है. इसकी सुनवाई महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर कर रहे हैं. इस बीच नेताओं से सवाल-जवाब का सिलसिला भी जारी है. अक्सर राहुल नार्वेकर उद्धव गुट के सांसद संजय संजय राउत के निशाने पर रहते हैं. राउत कई बार सुनवाई में देरी करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष की आलोचना कर चुके हैं. सिर्फ राउत ही नहीं उद्धव गुट के तमाम नेताओं का मानना है की शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले में राहुल नार्वेकर सुनवाई में जानबूझकर देरी कर रहे हैं. 


संजय राउत ने कही ये बात






कुछ दिन पहले आमने-सामने आ गए थे दोनों गुटों के कार्यकर्ता
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के बीच सेना के संस्थापक बाल ठाकरे के स्मारक पर हुई झड़प को 'ट्रेलर' करार दिया और कहा कि इससे पता चलता है कि क्या झूठ है. उन्होंने शिंदे के नेतृत्व वाली सेना पर भी हमला बोला और कहा कि जिन लोगों ने पार्टी और बाल ठाकरे के आदर्शों की पीठ में छुरा घोंपा, वे शिव सैनिक कैसे हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Shiv Sena MLA: शिवसेना विधायकों की अयोग्यता मामले पर सुनवाई शुरू, महेश जेठमलानी ने सुनील प्रभु से पूछे ये जवाब