दिल्ली में AAP और कांग्रेस में तकरार, संजय राउत कराएंगे सुलह! बोले- 'इनको समझना होगा कि...'
Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने आप और कांग्रेस में जारी तकरार के बीच प्रतिक्रिया दी है.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में तकरार बढ़ गई है. इसपर शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी वो है, जिसकी सरकार है और कांग्रेस वो है जो अपनी सरकार चाहती है तो इनको आपस में समझना होगा कि इनका दुश्मन कौन है? आपस में नहीं बीजेपी से लड़ना है.
दिल्ली में विधानसभा के चुनाव 2025 की शुरुआत में ही होने हैं. हालांकि चुनाव के मद्देनजर अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच दिल्ली में सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने विधानसभा का चुनाव अलग-अलग लड़ने की घोषणा की है. दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर जमकर हमले भी बोल रहे हैं.
कांग्रेस ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली- आतिशी
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को आरोप लगाते हुए कहा था ये बिल्कुल साफ़ हो गया है कि दिल्ली के चुनावों के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली है. उन्होंने कहा, ''बुधवार को कांग्रेस के बड़े नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को एंटी-नेशनल कहा. मैं कांग्रेस से पूछना चाहती हूं कि उन्होंने आजतक बीजेपी के किसी भी नेता पर ऐसा आरोप लगाया? लेकिन आज कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर एंटी नेशनल होने के आरोप लगा रही है.''
उन्होंने आगे कहा कि बुधवार को कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल और मेरे ख़िलाफ़ एक एफ़आईआर दर्ज करवाई लेकिन क्या कांग्रेस ने आजतक बीजेपी के ख़िलाफ़ कोई एफ़आईआर करवाया?
दिल्ली यूथ कांग्रेस का AAP पर आरोप
दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट अक्षय लाकड़ा ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने अपनी योजनाओं के जरिए जनता को गुमराह किया और उनके साथ धोखा किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 25 दिसंबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316 और 317 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी.
बता दें कि दिल्ली में हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में दोनों में किसी भी दल को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई थी. राजधानी दिल्ली की सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया था. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में ये तीनों प्रमुख पार्टियां अलग-अलग चुनाव मैदान में उतरने जा रही है और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा था और महायुति को प्रचंड बहुमत मिला था. ऐसे में संजय राउत चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां अपने में ना लड़ें ताकि बीजेपी को इसका फायदा ना पहुंचे.
ये भी पढ़ें: