'अमित शाह जिस स्टाइल में बोल रहे थे, उसे मस्ती...', अंबेडकर वाले बयान पर संजय राउत ने कर दी ये मांग
Ambedkar Controversy: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि कब बन गए आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के, बीजेपी कैसी पार्टी है जो खाली हाथ बैठी है.
Bhimrao Ambedkar Controversy: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदी और उनकी पार्टी शिवसेना पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के साथ हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहे, हम हमेशा बालासाहेब ठाकरे के विचारों से चले, जो नई शिवसेना बनी है, वह बीजेपी की शाखा बन गई है, एकनाथ शिंदे स्वयं को स्वयंसेवक बता रहे हैं, अपने आप को शिव सैनिक नहीं बोलते हैं स्वयंसेवक संघ का बता रहे हैं.
संजय राउत ने एकनाथ शिंदे से पूछा, "कब बन गए आप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के, बीजेपी कैसी पार्टी है जो खाली हाथ बैठी है."
साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "अगर अमित शाह की जुबान फिसली है तो उनको माफी मांगनी चाहिए, अंबेडकर इस देश के लिए भगवान हैं. अंबेडकर ने दलित और पिछड़ों को नीचे से उठाकर ऊपर शिखर तक पहुंचाया. अमित शाह जिस स्टाइल में बोल रहे थे, उसे मस्ती कहते हैं."
उद्धव ठाकरे ने भी साधा अमित शाह पर निशाना
इससे पहले शिवसेना-यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को दावा किया कि डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के बारे में अमित शाह की टिप्पणी बीजेपी के ‘अहंकार’ को दर्शाती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. ठाकरे ने बीजेपी पर छत्रपति शिवाजी महाराज और डॉ. अंबेडकर समेत महाराष्ट्र के प्रतीकों और हस्तियों का अपमान करने का आरोप लगाया.
उन्होंने दावा किया कि बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की शह के बिना शाह डॉ. अंबेडकर के बारे में टिप्पणी करने की हिम्मत नहीं कर सकते थे. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘डॉ. अंबेडकर के बारे में अमित शाह की टिप्पणी पार्टी (बीजेपी) के अहंकार को दर्शाती है और इस टिप्पणी ने पार्टी का असली चेहरा उजागर कर दिया है.’’
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र: किन्नर समाज को भी मिलेगा लाडली बहना योजना में हिस्सा? CM देवेंद्र फडणवीस को बताया 'देवा भाऊ'