‘इतना बड़ा मुद्दा बनाने की जरूरत नहीं’, शाइना एनसी vs अरविंद सावंत विवाद पर बोले संजय राउत
Maharashtra Election 2024: शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने अरविंद सावंत की शाइना एनसी पर टिप्पणी को लेकर कहा कि अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग उसे बाहर से आया हुआ ही कहते हैं.
Maharashtra Assembly Election 2024: शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत द्वारा शिवसेना नेता शाइना एनसी पर की गई टिप्पणी पर सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि शाइना एनसी का कोई अपमान नहीं हुआ है. अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुंबादेवी से उम्मीदवार (शाइना NC) बाहर से आई हैं और वह एक 'आयातित माल' हैं. अगर वह एक 'आयातित माल' हैं, तो यह महिला का अपमान कैसे है?
संजय राउत ने आगे कहा कि आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास देखना चाहिए. 'बाहर का माल है तो बाहर का माल है'. अगर कोई बाहर का व्यक्ति चुनाव लड़ता है, तो लोग कहते हैं कि वह बाहर से आया है. इतना बड़ा मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है.
‘सरकारी खर्च से हो रहा प्रचार’
वहीं शिवसेना (UBT) सांसद ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जहां संकट होता है वहां पीएम मोदी नहीं रहते है. लेकिन जहां चुनाव रहते हैं वहां रहते है. पीएम मोदी और अमित शाह केवल चुनाव प्रचार करते हैं. पूरी सरकार को चुनाव प्रचार में लगाया जा रहा है. सरकार खर्चे पर चुनाव प्रचार किया जा रहा है.
फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाने पर भी बोले राउत
वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा बढ़ाने पर भी संजय राउत प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राज्य की पुलिस मुखिया बीजेपी का कार्यकर्ता है. राज्य का होम मिनिस्टर ही सेफ नहीं है, उसे सुरक्षा दिया जा रहा है.
बता दें कि देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में फोर्स वन के पूर्व कर्मियों को तैनात किया गया है. जिसको लेकर महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से कहा गया है कि डिप्टी सीएम की जान को कोई खतरा नहीं है. केवल समीक्षा के आधार पर एहतियाती उपाय के तौर पर सुरक्षा बढ़ाई गई है.
यह भी पढ़ें: माहिम में राज ठाकरे के बेटे को BJP ने दिया समर्थन, अब अपना उम्मीदवार उतारने पर क्या बोले एकनाथ शिंदे?