Maharashtra News: महाराष्ट्र में शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र में मंत्री बनने को लेकर एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अजित पवार की पार्टी के पास अभी सुनील तटकरे के रूप में सिर्फ एक संसद है. मंत्री बनने के लिए छह सांसद चाहिए, इसलिए यह सारा कवायद प्रफुल्ल पटेल कर रहे हैं.
संजय राउत ने कहा, "शरद पवार ने मेहनत करके सांसदों को जिताया है. यह सरकार तोड़ने में लगी है. प्रफुल्ल पटेल तोड़कर मंत्री बनना चाहते हैं. शरद पवार की विचारधारा बीजेपी और आरएसएस से मेल नहीं खाती है. शरद पवार और हम लोग साथ हैं."
'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर क्या बोले संजय राउत?
इसके साथ ही उन्होंने वन नेशन, वन इलेक्शन पर कहा, "मोदी सरकार यह अपने स्वार्थ के लिए कर रही है. मुझे नहीं लगता है कि पीएम मोदी 2029 तक पीएम रह पाएंगे. यह सरकार जम्मू-कश्मीर और बीएमसी का चुनाव नहीं करा पाती. पीएम मोदी केवल आपनी बात करते हैं. किसी की सुनते नहीं है."
बता दें महाराष्ट्र में सरकार बनने के बाद भी विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हो सका है. महायुति के तीनों दलों बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना सभी की निगाहें इस पर ही टिकी हैं. ऐसे में विभाग बंटवारे को लेकर अजित पवार ने अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि जल्द ही विभागों का एलान किया जा सकता है.
महाराष्ट्र चुनाव में अजित पवार की एनसीपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों पर हुए चुनाव में एनसीपी 59 सीटों पर लड़ी थी और उसने 41 सीटें जीती थीं. वहीं शरद पवार की पार्टी को इस चुनाव में काफी नुकसान हुआ था और वो केवल 10 सीटें ही जीत सकी थी.