Maharashtra News: शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को केंद्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'मेरे मन में संदेह है कि साल 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा.'
इसके अलावा उन्होंने बीएमसी चुनाव पर कहा कि तैयारी चल रही है. वहीं बीड में सरपंच की हत्या पर कहा कि इसके तार राज्य सरकार के एक मंत्री से जुड़ा हुआ है. अब एसआईटी जांच की बात हो रही है. बीड और परभणी के घटना को लेकर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे चिंतित हैं. इस घटना के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जिम्मेदारी है. लोकसभा चुनाव में राज्य में बीजेपी हार गई थी.
उन्होंने एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति पर चलते हैं.
महाराष्ट्र के हालात बिहार से ज्यादा खराब- संजय राउत
इससे पहले भी संजय राउत ने परभणी की घटना को लेकर महाराष्ट्र की सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हालात बिहार से ज्यादा खराब हैं और सीएम को इसका संज्ञान लेना चाहिए. विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि विपक्ष को क्या करना है, कहां जाना है, क्या बोलना है, यह पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह या सीएम देवेंद्र फडणवीस तय नहीं कर सकते. महाराष्ट्र की स्थिति बिहार से भी ज्यादा गंभीर है, जिसे सीएम फडणवीस को समझना चाहिए.
उन्होंने कहा कि बीड और परभणी में हुई घटनाएं राज्य की छवि को कलंकित करती हैं और इन अपराधों में शामिल लोग आपकी सरकार में मंत्री हैं. राहुल गांधी का परभणी दौरा सही था क्योंकि उन्होंने इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना UBT के 5 पार्षद थामेंगे BJP का हाथ