Maharashtra: 'घर वापसी' कर रहे नेताओं पर संजय राउत का दावा, 'शरद पवार ने कहा है कि अजित पवार को...'
Maharashtra Politics: सांसद संजय राउत ने कहा है कि शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी के बीच सीट साझेदारी, मेनिफेस्टो या फिर कार्यप्रणाली को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं.
Maharashtra Politics News: शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) को लेकर बड़ा दावा किया है. संजय राउत ने कहा कि हमने शरद पवार से बात की है और उन्होंने कहा कि हम अजित पवार को छोड़कर सबको ले सकते हैं. जो छोड़कर गए हैं. पिछले साल अजित पवार के बगावत के कारण कई विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया था. हालांकि, जैसे ही विधानसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, दलबदल फिर से शुरू हो गया है. हाल के समय में अजित गुट के कुछ नेताओं ने शरद पवार गुट का दामन थामा है.
पिछले दिनों ही अजित पवार गुट के चार नेताओं ने उनका दामन छोड़कर शरद पवार का गुट ज्वाइन कर लिया था. इसमें पिंपरी चिंचवाड़ इकाई के चीफ अजित गव्हाने भी शामिल थे. लोकसभा चुनाव में एनसीपी के प्रदर्शन के बाद यह उसके लिए बड़ा झटका माना गया था. संजय राउत का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में अजित पवार ने बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ पत्नी को लोकसभा चुनाव में उतारने को गलती करार दिया था.
#WATCH | On NCP-SCP Chief Sharad Pawar's response to being asked about speculations of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar reuniting his NCP with Sharad Pawar's NCP, Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The decision to return or not is their party's (NCP's) decision. If I talk… pic.twitter.com/jcnn7MjDGM
— ANI (@ANI) August 16, 2024
डकैती शासन को राज्य से हटाना है- संजय राउत
मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार को संजय राउत ने कहा, ''हम चाहते हैं कि तीन पार्टी मिलकर चुनाव लड़े. सीट बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है. आज तीन पार्टी की रैली है. हमें डकैती शासन को राज्य से हटाना है.'' संजय राउत बार-बार यह दावा कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी सरकार बनाएगी और साथ ही अघाड़ी की तरफ से सीएम का चेहरा भी घोषित करने की मांग कर रहे हैं.
एमवीए में नहीं कोई मतभेद- राउत
संजय राउत ने कहा, ''यूपी के बाद महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जिसने पीएम मोदी, अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस का पराभव देखा है. हमने यहां 31 सीटें जीती हैं. यूपी के बाद सबसे बड़ा आंकड़ा है. एमवीए विधानसभा चुनाव साथ लड़ना चाहती है. तीन पार्टियां शिवसेना-यूबीटी, कांग्रेस और एनसीपी-एसपी के बीच सीट साझेदारी, मेनिफेस्टो या फिर कार्यप्रणाली को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं. यह रैली दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी, जिसे उद्धव ठाकरे, शरद पवार और नाना पटोले के अलावा कांग्रेस के कुछ अन्य नेता संबोधित करेंगे.''
ये भी पढ़ें- Mumbai Crime: मुंबई के कांदिवली में नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, FIR दर्ज