Bus Driver Strike: हिट-एंड-रन कानून पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का आया बयान, बोले- 'मैं उसका समर्थन...'
Sanjay Raut on Hit and Run Law: हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ देशभर में चालकों ने हड़ताल किया हुआ है. इसपर अब संजय राउत कहते हैं कि आप कोई भी कानून बना कर थोप देते हैं, उसपर चर्चा कीजिए.
![Bus Driver Strike: हिट-एंड-रन कानून पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का आया बयान, बोले- 'मैं उसका समर्थन...' Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut talked about Hit and Run Law Bus Driver Strike going on all over country state of tension Bus Driver Strike: हिट-एंड-रन कानून पर उद्धव गुट के सांसद संजय राउत का आया बयान, बोले- 'मैं उसका समर्थन...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/03/789909de066ad4fbdd02e9d0da10d1841704263210280359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bus Driver Strike Today: हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "पूरे देश में हड़ताल हो रही है. तनाव की स्थिति है... हिट एंड रन मामला काफी गंभीर होता है. मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा लेकिन जैसे कानून बनाया है उस पर चर्चा करनी चाहिए थी... आप कोई भी कानून बनाकर हम (विपक्ष) पर थोप देते हैं, उस पर चर्चा तो करो..."
ड्राइवर्स की हड़ताल
महाराष्ट्र के नासिक जिले में सोमवार को टैंकर चालकों ने काम बंद कर दिया और एक हजार से अधिक टैंकर पनेवाडी गांव में खड़े कर दिए. पनेवाडी गांव एक ईंधन डिपो है, जहां ये टैंकर खड़े किए गए. टैंकर चालकों ने यह कदम हिट-एंड-रन मामले में चालक को 10 वर्ष तक की जेल की सजा का प्रावधान करने वाले नए कानून के विरोध में उठाया है. नंदगांव तालुका के पनेवाड़ी गांव में भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल के ईंधन डिपो हैं साथ ही यहां एलपीजी गैस भरने का भी स्टेशन हैं. इन डिपो से ईंधन राज्य के विभिन्न हिस्सों में पहुंचाया जाता है.
सुनिए क्या बोले संजय राउत?
#WATCH मुंबई: हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "पूरे देश में हड़ताल हो रही है. तनाव की स्थिति है... हिट एंड रन मामला काफी गंभीर होता है. मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा लेकिन जैसे कानून बनाया है उस पर चर्चा करनी… pic.twitter.com/bzfRFJBayD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 3, 2024
टैंकर चालक भारतीय न्याय संहिता के उस प्रावधान का विरोध कर रहे हैं, जिसके तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने पर गंभीर सड़क दुर्घटना होने और पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी को सूचित किए बिना मौके से भागने वाले चालकों को 10 साल तक की सजा या सात लाख रुपये के जुर्माने का प्रावधान है.नासिक जिला पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण भोसले ने कहा, ''अगर आंदोलन बंद नहीं किया गया तो नासिक जिले के कई ईंधन स्टेशन बंद हो जाएंगे क्योंकि वे डीलरों को अपने टैंकर भरने नहीं दे रहे हैं. द्वार बंद कर दिए गए हैं और एक भी टैंकर को ईंधन नहीं ले जाने दिया जा रहा है.'' उन्होंने कहा कि कम से कम 1,200 टैंकरों ने काम बंद कर दिया है.
पुलिस और प्रशासन को हस्तक्षेप करना होगा और आंदोलन को रोकने के लिए कार्रवाई करनी होगी. इस बीच, छत्रपति संभाजीनगर में पेट्रोल पंप डीलरों के एक संघ ने कहा कि अगर स्थिति सामान्य नहीं हुई तो कल तक जिले के ईंधन पंप बंद हो सकते हैं. पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव अकील अब्बास ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि छत्रपति संभाजीनगर में कुछ पेट्रोल पंपों पर काम पहले ही बंद हो चुका है. प्रदर्शनकारी टैंकर चालकों में से एक सैयद वाजेद ने कहा, ''नये कानून के अनुसार, 'हिट एंड रन' मामलों में 10 साल तक की जेल और सात लाख रुपये का जुर्माना हो सकता है. हम ड्राइवर हैं हम इतनी बड़ी राशि कैसे भर सकते हैं?'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)