Sanjay Raut on Arvind Kejriwal and Hemant Soren: शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, हेमंत सोरेन और कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) पर बड़ा बयान सामने आया है. राउत ने ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उद्धव गुट के सांसद ने कहा, इस देश में ईडी और सीबीआई जिस पर कार्रवाई कर रही है वह गैरकानूनी है. ईडी और सीबीआई बीजेपी के एक्सटेंडेट ब्रांच है. जो भी बीजेपी के साथ नहीं है उनके घर पर ईडी का छापा पड़ता है.
क्या बोले संजय राउत?
बाबा सिद्दीकी और हेमंत सोरेन पर क्या बोले संजय राउत?
सांसद राउत ने कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी पर भी एक बयान दिया है. खबर है कि बाबा सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले हैं और अजित गुट के साथ जाएंगे. इसपर राउत ने कहा, वहां जो लोकसभा की सीट है, वहां के मुसलमान समाज में फूट डालने वाला काम होगा. और बाबा सिद्दीकी ऐसा काम करते हैं तो समाज उनको कोई माफ नहीं करेगा. झारखंड की सियासी हलचल पर संजय राउत ने कहा, एक सरकार एक मुख्यमंत्री को अरेस्ट कर लिया आपने. एक मुख्यमंत्री जो अपना बहुमत साबित कर रहा है उसे आप शपथ नहीं लेने दे रहे हैं. बता दें हेमंत सोरेन इस वक्त ED की गिरफ्तार में हैं और आज सीएम के तौर पर चंपई सोरेन शपथ ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Baba Siddique: महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगेगा बड़ा झड़का? बाबा सिद्दीकी छोड़ सकते हैं पार्टी