Sanjay Raut on Eknath Shinde: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में मरीजों की मौत को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार निशाना साध रहा है. शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "...महाराष्ट्र में सरकारी अस्पतालों में लोग मर रहे हैं. 8 दिन में 150 से ज्यादा लोगों की मृत्यु गई है. मुख्यमंत्री दिल्ली में नक्सलवाद पर चर्चा करने गए हैं, जितने लोग नक्सलवाद से नहीं मरे हैं उससे ज्यादा अस्पताल में मर गए हैं..."


अस्पताल के डीन और एक डॉक्टर पर केस
महाराष्ट्र पुलिस ने नांदेड जिले के सरकारी अस्पताल के कार्यवाहक डीन और एक डॉक्टर के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इस अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की मौत हुई थी.  अधिकारी ने बताया कि डॉ.शंकर राव चव्हाण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के कार्यवाहक डीन एस.आर. वाकोडे और बाल रोग विभाग के प्रमुख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है जिसकी बेटी और नवजात शिशु की मौत हो गई थी.


एनएचआरसी का महाराष्ट्र सरकार को नोटिस
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने महाराष्ट्र के नांदेड़ एवं छत्रपति संभाजीनगर जिलों के दो सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे के भीतर ‘‘बड़ी संख्या में मरीजों’’ की मौत के मामले में प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है. आयोग ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा इसने अपने विशेष प्रतिवेदक पीएन दीक्षित को उन दो अस्पतालों का दौरा करने के लिए कहा है, जहां मरीजों की मौत हुई है. इसने चार अक्टूबर को आई एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया था कि ‘‘महाराष्ट्र के नांदेड़ और छत्रपति संभाजी नगर जिलों में दो सरकारी अस्पतालों में चौबीस घंटों के भीतर बड़ी संख्या में मरीजों की मौत हो गई’’.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: राहुल गांधी के 'नए युग के रावण' वाले पोस्टर पर कांग्रेस ने BJP के खिलाफ खोला मोर्चा, किया विरोध-प्रदर्शन