संजय राउत का राज ठाकरे पर तंज, 'लोकसभा में पहले मोदी को समर्थन दिया और अब...'
Sanjay Raut on Raj Thackeray: राज ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का एलान किया है. मनसे प्रमुख के इस फैसले पर शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने तंज कसा है.
Maharashtra Assembly Election 2024: राज ठाकरे हाल ही में विदेश से वापस लौटे हैं. उन्होंने लोकसभा में बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दिया था, लेकिन अब एक महीने में उनका रुख बदल गया है. शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने एमएनएस (MNS) पर मुंबई को लूटने के लिए बीजेपी का समर्थन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में दुर्भाग्य की शुरुआत हो चुकी है. ये बातें उन्होंने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान कही.
शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद ने कसा तंज
ABP माझा के अनुसार, संजय राउत ने टिप्पणी करते हुए कहा कि राज ठाकरे अभी-अभी विदेश से लौटे हैं और लंबे समय से बाहर रहने के कारण उन्हें राज्य की वर्तमान स्थिति समझने में वक्त लग रहा है. राउत ने राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा समर्थन बिना किसी शर्त के दिया गया है, जैसे कि मोदी और शाह का जन्म महाराष्ट्र पर एहसान करने के लिए हुआ हो. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जिन्होंने पहले कहा था कि मोदी और शाह को महाराष्ट्र में पैर नहीं रखने देंगे, अब वे 225 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं जो हैरान करने वाला है.
राउत ने आगे कहा कि अगर महाराष्ट्र की स्वाभिमानी पार्टियां इस तरह की अपशकुन लाने वाले कदम उठाएंगी तो अब इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं रह जाता. उनका मानना है कि कुछ व्यक्ति, संगठन, और पार्टियां जानबूझकर महाराष्ट्र के खिलाफ रुख अपना रहे हैं.
राज ठाकरे के बयान 'अगर प्यारी बहन और प्यारे भाई एक साथ होते तो पार्टी बच जाती' पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा कि एनसीपी पहले से काफी मजबूत है और शरद पवार के नेतृत्व में 8 लोकसभा सीटें जीतकर यह साबित भी हुआ है. राउत ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी ने चुनाव चिह्न छीने जाने के बावजूद 9 सीटें जीती हैं, जो पार्टी की असली ताकत को दिखाता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि लोग जानते हैं कि असली पार्टी कौन सी है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली रवाना हुए महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस, महायुती में सीट बंटवारे पर बनेगी बात?