(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maratha Reservation: आज राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगे संजय राउत और प्रियंका चतुर्वेदी, मराठा आरक्षण को लेकर रखेंगे ये मांग
Maratha Aarakshan: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आज शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और विनायक राउत राष्ट्रपति द्रौपदी से मुलाकात करेंगे.
Maratha Quota: महाराष्ट्र में आरक्षण का मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है. कल मंत्री छगन भुजबल समेत कई OBC नेताओं की महासभा के के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मराठा आरक्षण की मांग को लेकर शिवसेना UBT सांसद संजय राउत, विनायक राउत और प्रियंका चतुर्वेदी आज सुबह 11.30 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. आरक्षण कोटा बढ़ाने की मांग कर सकते है.
जालना में ओबीसी नेताओं की महासभा
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का चेहरा बनकर उभरे मनोज जरांगे पहले से ही महाराष्ट्र दौरे पर है. आरक्षण पर बड़ा फैसला लेने के लिए जरांगे ने महाराष्ट्र सरकार को दो महीने का समय दिया है. इसके बीच जरांगे लोगों के बीच जाकर उन्हें आरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं और बैठक कर रहे हैं. जिस जगह से जरांगे ने अपनी भूख हड़ताल शुरू की थी उससे कुछ दूरी पर कल महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल, बीजेपी नेता पंकजा मुंडे कांग्रेस नेता समेत कई ओबीसी नेताओं की एक सभा हुई. मनोज जरांगे पाटिल का कहना है जबतक आरक्षण नहीं मिल जाता तबतक आंदोलन चलता रहेगा.
पीएम मोदी से की गई ये अपील
मराठा मावाला संगठन के संस्थापक माणिकराव शिंदे का कहना है कि मराठों को कानूनी कसौटी पर खरा उतरने वाला आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद में एक प्रस्ताव पारित कराना चाहिए. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आश्वासन दिया है कि वह समुदाय को कोटा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करेंगे, उन्होंने कहा कि अगर यह वादा पूरा नहीं हुआ तो सत्तारूढ़ गठबंधन के नेता अपनी (चुनावी) जमानत खो देंगे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में प्रस्ताव पारित होने के बाद ही मराठा समुदाय को दीर्घकालिक आरक्षण मिलेगा.