(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुंबई में मतदान केंद्र के शौचालय के अंदर मृत मिले उद्धव गुट के पोलिंग बूथ एजेंट, पुलिस जांच में जुटी
Manohar Nalge Death: मुंबई के वर्ली इलाके में एक पोलिंग बूथ के शौचालय के अंदर एक शव मिला है. मृतक की पहचान मनोहर नलगे के रूप में हुई है, जो वर्ली में एक मतदान केंद्र पर तैनात थे.
Shiv Sena (UBT) Polling Booth Agent: शिवसेना (यूबीटी) के 62 वर्षीय पोलिंग बूथ एजेंट मनोहर नलगे मुंबई के वर्ली इलाके में एक पोलिंग बूथ के शौचालय के अंदर मृत पाए गए. मुंबई की एनएम जोशी मार्ग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एडीआर में मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की जांच जारी है. ये जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोहर नलगे 62 वर्ष के थे और म्हस्कर उद्यान, बीडीडी चॉल, ना एम जोशी मार्ग, डेलिसले रोड, मुंबई -13 के निवासी थे. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को राज्य भर की 13 सीटों पर मतदान हुआ. मतदान के इस अंतिम चरण में, महाराष्ट्र में देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे कम मतदान हुआ. इसके अलावा, पांचवें चरण में ईवीएम की खराबी, पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की कमी ने इसे सुर्खियों में रखा.
पुलिस ने बताया कि वॉशरूम जाने से पहले उन्होंने बेचैनी और असहजता की शिकायत की थी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "मौत का सही कारण पता लगाने के लिए उसका पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है." सेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने चुनाव आयोग पर शहर भर के मतदान केंद्रों पर उचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पांचवें चरण के मतदान के दौरान महाराष्ट्र (Maharashtra) की 13 लोकसभा सीटों पर औसत 54.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. सीईओ कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अंतिम आंकड़े बाद में घोषित किए जाएंगे. सोमवार को 13 सीटों पर हुए मतदान के दौरान मुंबई (Mumbai) की छह लोकसभा सीटों पर औसतन 52.27 फीसदी मतदान हुआ, जबकि 2019 के आम चुनाव में यह 55.38 फीसदी था.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ को लेकर दिया विवादित बयान, 'सीताजी का हरण करने...'