Shiv Sena UBT on Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही सियासी समीकरण बदलते दिख रहे हैं. विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) को बड़ी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद से गठबंधन के सहयोगी दलों में कड़वाहट देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा नाराजगी उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी में देखी गई. पहले तो उद्धव ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ने के संकेत दिए.


इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. फिर, शिवसेना के मुखपत्र सामना में सीएम फडणवीस की तारीफ की गई और अब आदित्य ठाकरे ने एक बार फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. मुलाकात के इस सिलसिले से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या महाराष्ट्र में सियासी समीकरण बदल सकते हैं?


आदित्य ठाकरे की तीसरी मुलाकात
दरअसल, महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार बनने के बाद से शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच तीसरी बार मुलाकात और बातचीत हुई. गुरुवार (9 जनवरी) को हुई इस मीटिंग के बाद आदित्य ठाकरे मीडिया से मुखातिब हुए और मिलने की वजह बताई. 


'अच्छे काम के लिए हम सत्ता पक्ष के साथ'- आदित्य ठाकरे
शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "आज हमने मुख्यमंत्री से बातचीत और विनती की है कि जो 'वॉटर फोर ऑल' योजना है जिसे हम लेकर आए थे, उस पर वे वापस अमल करें ताकि सभी मुंबईकरों को फायदा हो सके." साथ ही, सामना में सीएम की तारीफ पर उन्होंने कहा, "हमने पहले भी कहा है कि अच्छे काम में हम (सत्ता पक्ष का) साथ देंगे. जनता के काम के लिए साथ आना जरूरी है."


इसके अलावा, आदित्य ठाकरे ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक में मुंबई में मिल श्रमिकों को तत्काल घर उपलब्ध कराने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री को अपने दावोस दौरे से लौटने के बाद एक बैठक आयोजित कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मिल श्रमिकों को जल्द से जल्द घर मिलें."


सामना में सीएम फडणवीस के लिए मीठे बोल
कुछ दिन पहले शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना में सीएम देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की गई. संजय राउत ने लिखा था, "हमारे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अगर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और संवैधानिक रास्ते को चुना है तो हम इसका स्वागत करते हैं." इसको लेकर संजय राउत ने कहा था कि उन्होंने 10 नक्सलियों के हथियार डालने और भारतीय संविधान को स्वीकार करने वाले वीडियो देखे हैं.


संजय राउत ने कहा था कि इसके लिए सीएम फडणवीस की तारीफ होनी चाहिए. अगर गढ़चिरौली जैसे जिले का विकास होता है तो यह पूरे राज्य के लिए अच्छा है. बता दें, देवेंद्र फडणवीस ने अपना नया साल गढ़चिरौली में मनाया था.


उद्धव ठाकरे और सीएम फडणवीस की मुलाकात
पिछले साल दिसंबर के महीने में उद्धव ठाकरे ने पहली बार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी. 17 दिसंबर 2024 को शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे सीएम फडणवीस से मिले और उन्हें नई सरकार के लिए शुभकामनाएं दीं. इस मुलाकात के बाद से ही महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई हो गया. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह केवल सद्भावना मुलाकात थी. हम चुनाव नहीं जीत सके, लेकिन विपक्ष में रह कर जनता की आवाज उठाएंगे.


यह भी पढ़ें: क्या महाराष्ट्र में टूट जाएगी MVA, उद्धव ठाकरे ने अलग होने के दे दिए संकेत, क्यों उठा ये सवाल?