Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे  सियासी हलचल तेज होती जा रही हैं. इस बीच शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत ने महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, हमारा कोई फार्मुला नहीं है. 


एबीपी न्यूज के इंटरव्यू में सांसद संजय राउत ने महाविकास अगाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेंच पर कहा, "महाविकास अगाड़ी एमवीए के नाम से जाता है, ऐसे में उसका कोई फार्मुला नहीं है, कि आप 100 सीट पर लड़ेंगे, आप 90 सीट पर लड़ेंगे. सीटों का बंटवारा बहुत ही माइक्रो लेवल पर हुआ है. जहां जिसकी ताकत है, जहां पर जिसके जीतने की गुंजाइश ज्यादा है उसे सीट मिली है. इसलिए मैं कोई फार्मुला मानने को तैयार नहीं हूं."


सीएम फेस पर क्या बोले संजय राउत?
वहीं एमवीए के सीएम फेस के सवाल पर संजय राउत ने कहा, "मैं ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, लेकिन महाराष्ट्र की जनता चाहती है कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने, तो आप कैसे किसी को रोक सकते हैं. अगर कांग्रेस के पास ऐसा कोई चेहरा है तो उन्हें तुरंत जाहिर करना चाहिए, उस पर आगे विचार किया जाएगा.


उनका जो हाई कमान दिल्ली में है, वो तो विधायक का चयन भी राजधानी से करता है. ऐसे में अगर हाईकमान ने किसी का नाम सीएम फेस के लिए दिया है, तो जरूर कहिए कल सामना में फ्रंट पेज पर आ जाएगा."


सरकार की योजनाओं पर हमला
वहीं नाना पटोले के सीएम फेस के पोस्टर पर संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि "अच्छी बात है, लगाने दो आनंद लेते हैं लोग लेने दो." इसके अलावा महायुति सरकार की लड़की बहिन योजना पर संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र की आर्थकि स्थिति इतनी खराब है कि ओवर ड्रॉफ्ट पर स्टेट चल रहा है.


सरकारी कर्मचारियों सैलरी देने के पैसे नहीं हैं, तो ये योजनाओं देने के लिए पैसे कहां से लाएंगे. अगर इस योजना से जनता को लाभ है हमारी सरकार भी इसे जारी रखेगी. वहीं चुानव में उन्होंने 165-170 सीटें जीतने का दावा किया.



यह भी पढ़ें: 'मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता', महाराष्ट्र में टिकट मिलने पर भी क्यों नाराज हुए कांग्रेस उम्मीदवार सचिन सावंत?