वक्फ बोर्ड मामले में मातोश्री के बाहर प्रदर्शन करने वाले थे क्रिमिनल? संजय राउत का बड़ा दावा, 'ये सब CM...'
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के आवास के बाहर प्रदर्शन हुआ था. इस प्रदर्शन को लेकर संजय राउत का कहना है कि ये लोग सुपारी लेकर आए थे और उन्हें किसी ने पैसा दिया था.
Maharashtra Politics News: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने वक्फ संशोधन विधेयक के मुद्दे पर मातोश्री के बाहर हुए प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के रास्ते मातोश्री के बाहर इस बोर्ड के मामले में जो आंदोलन हुआ, वह भी ऐसे ही लोग थे. किसी ने पैसा और सुपारी देकर भेजा था. अब तक यह जो बिल है वह जेपीसी के पास चर्चा के लिए नहीं आया है. जेपीसी के पास जिसमें हमारे भी मेंबर है. अब तक चर्चा हुई नहीं हुई है तो किसी की राय की क्या बात है. मातोश्री के बाहर एक हंगामा खड़ा कर देना. कुछ 10-12 लोग आएस उसमें से आधे तो क्रिमिनल थे.
संजय राउत ने कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. वह सब मुख्यमंत्री के लोग थे. वर्षा निवास में रहते हैं. वहां रहते हैं, उनके लोगों के साथ घूमते हैं, सभी के नाम और सभी का रिकॉर्ड मौजूद है. यह लोग मुख्यमंत्री के पास खड़े रहते हैं. अकबर सैयद और सलमान शेख मुख्यमंत्री के साथ हैं.
वर्षा में बैठते हैं सुपारी गैंग के सदस्य- संजय राउत
संजय राउत ने आगे कहा, ''ये सभी लोग सुपारी गैंग के मेंबर थे, जो सुपारी गैंग वर्षा में बैठी है. ठाणे में जब उद्धव ठाकरे गए थे तो वहां जो गड़बड़ करने की कोशिश की है, वह भी यह सुपारी गैंग के ही मेंबर हैं. सभी लोग जो नारियल फेंका, वह सब सुपारी गैंग के मेंबर हैं और यह सुपारी गैंग के मुखिया दिल्ली में बैठे हैं. हमारे पास सब एविडेंस है यह जो सब कुछ हुआ है, यह जनता देख रही है, आपका नकाब निकल गया है, इस तरीके से भाड़े का टट्टू लाकर हमारे सामने खड़े कर दोगे और तमाशा कर रहे हो आपका भी तमाशा कर देंगे.''
'बीड आंदोलन में नहीं हमारा हाथ'
राज ठाकरे के ट्वीट पर संजय राउत ने कहा, ''हम भी शांत हैं देखिए कुछ नहीं हुआ है. बीड में आंदोलन जो है उसमें शिवसेना का कोई संबंध नहीं है. मैंने पहले भी इस पर अपना स्पष्टीकरण दिया है. शिवसेना का उसे कोई संबंध नहीं है और हमारे लोग जो वहां दिखे हैं उन पर जो कार्रवाई करनी है वह हम कर लेंगे.''
चुनाव में हारेगी सुपारी गैंग- संजय राउत
हिंदू और मुसलमानों की राजनीति पर संजय राउत ने कहा, ''राजनीति ठीक हो रही है. आप हारने जा रहे हो इसलिए आपको लग रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी भी यह 10 साल से कहते थे. पीएम मोदी भी हार गए और महाराष्ट्र में अब देवेंद्र फडणवीस और उनकी जो सुपारी गैंग है वह भी हारेगी."
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'भाड़े के टट्टू लाकर हमलोगों के...', शिवसेना UBT के सांसद संजय राउत बड़ा आरोप