Maharashtra News: महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार पर फैसला लगभग फाइनल हो चुका है. कल रविवार (15 दिसंबर) को नए मंत्री पद की शपथ लेंगे. कार्यक्रम का आयोजन नागपुर में होगा, जिसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इस बीच शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने मंत्रिमंडल विस्तार मुंबई की जगह नागपुर में होने पर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, इस राज्य में नई सरकार बने एक महीना हो गया है, लेकिन यह पता नहीं है कि किसके पास कौन सा विभाग है.  


महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, "मुंबई में करने की हिम्मत नहीं है. नागपुर में अधिवेशन हैं. सबसे पहले, मुख्यमंत्री का जुलूस वहां (नागपुर में) निकाला जाएगा. मुझे लगता है कि सीएम का जुलूस निकालने से पहले उन्हें ईवीएम का जुलूस निकालना चाहिए. पहली कैबिनेट में उन्हें आरएसएस मुख्यालय के सामने ईवीएम का मंदिर बनाने का निर्णय लेना चाहिए."






यह सरकार ईवीएम से बनी है- संजय राउत
"इस राज्य में नई सरकार बने एक महीना हो गया है, लेकिन यह पता नहीं है कि किसके पास कौन सा विभाग है. महाराष्ट्र के हर गांव में हर दिन हत्याएं और रेप हो रहे हैं, सीएम इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं. महाराष्ट्र में अराजकता फैल गई है, यह सरकार ईवीएम से बनी है, उनके पास दिमाग नहीं है, उनके दिमाग में ईवीएम है."


प्रियंका गांधी के पहले भाषण पर बोले संजय राउत
वहीं प्रियंका गांधी के पहले भाषण पर संजय राउत ने कहा, "मैं स्वागत करते हूं. बहुत ही जोरदार भाषण रहा और सामने जो लोग बैठ थे उनके मुंह को ताला लग गया. वो कोशिश कर रहे थे हलचल करने की लेकिन उनको जम नहीं रहा था. अब सदन में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव के साथ और भी लोग हैं, अब पीएम मोदी और अमित शाह को सामने आकर बैठने की हिम्मत दिखानी चाहिए."




ये भी पढ़ें: शिंदे सरकार में शुरू योजना की जांच की मांग, मुंबई BJP चीफ आशीष शेलार ने लगाया बड़ा आरोप