‘महाराष्ट्र में एक डरपोक सरकार है’, मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव स्थगित होने पर बोले संजय राउत
Mumbai University Senate Election: मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव स्थगित होने पर सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा जा रहा है. पहले ABVP और अब शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने सरकार को घेरा है.
Maharashtra News: मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में एक डरपोक सरकार है. उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव दो बार स्थगित कर दिया है. जब उन्हें (शिवसेना) को जानकारी मिली कि शिवसेना (यूबीटी) चुनाव जीत सकती है तो उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव स्थगित कर दिए. सरकार डर गई है, उनमें चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है."
सांसद संजय राउत ने आगे कहा, "पीएम मोदी एक राष्ट्र एक चुनाव की बात करते हैं लेकिन बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव, मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव नहीं हो रहे हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे केवल वहीं चुनाव लड़ते हैं जहां वह पैसे से वोट खरीद सकते हैं. जहां ईडी,सीबीआई की ताकत चलती है वहां ये (बीजेपी) चुनाव लड़ते हैं."
#WATCH | Mumbai: Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "There is a cowardly government in Maharashtra. They have postponed the Mumbai University senate elections twice...After they got the information that Shiv Sena (UBT) would win the elections, the government got scared and… pic.twitter.com/4FKh7TzaWl
— ANI (@ANI) September 21, 2024 [/tw]
3 अगस्त को जारी हुई थी चुनाव की अधिसूचना
बता दें कि मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा एक पत्र जारी कर 22 सितंबर होने वाले चुनाव को स्थगित करने की जानकारी दी गई है. जिसमें कहा गया है कि चुनाव को महाराष्ट्र सरकार द्वारा अगले आदेश प्राप्त होने तक स्थगित कर दिया गया है. इस चुनाव के लिए पहले 3 अगस्त को अधिसूचना जारी की गई थी. उस अधिसूचना के अनुसार पंजीकृत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 22 सितंबर 2024 को चुनाव निर्धारित किया गया था. जिसमें 10 सीटों पर 28 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने वाले थे. लेकिन चुनाव से ठीक दो पहले पहले इसे स्थगित कर दिया गया.
ABVP ने भी शिंदे सरकार पर साधा निशाना
मुंबई विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव स्थगित करने पर ABVP ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ABVP के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि मुंबई विश्वविद्यालय परिसर द्वारा अंतिम समय में मुख्यमंत्री के दवाब में आकर अस्थायी अवधि के लिए चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करना लोकतंत्र की हत्या है.
यह भी पढ़ें: Mumbai: धारावी में मस्जिद का हिस्सा तोड़ने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, BMC के वाहन से तोड़फोड़, इलाके में तनाव