Uddhav Thackeray VS and Eknath Shinde: महाराष्ट्र में शिवसेना के स्थापना दिवस पर 'गद्दार' को लेकर एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट में जुबानी जंग छिड़ी हुई है. इस जंग में उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे आपस में ही एक दूसरे को 'गद्दार' ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. इन सबके बीच बीजेपी नेता और सूबे के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस जुबानी जंग में कूदकर हिस्सेदार बन गए हैं.
सीएम शिंदे और उद्धव के बीच छिड़ी जुबानी जंग
शिवसेना के 57वें स्थापना दिवस पर मुंबई में राजनीतिक उत्साह और सियासी बयान खूब देखने को मिले. इस स्थापना दिवस के मौके पर दोनों ने एक दूसरे पर 'गद्दारी' का आरोप लगाया है. दूसरी ओर एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव के नेस्को में शक्ति प्रदर्शन किया वहीं उद्धव ठाकरे ने शिवसेना स्थापना दिवस समारोह मनाया. दोनों ने अपने-अपने कार्यक्रम में एक दूसरे पर जमकर निशाना साधा और कई गंभीर आरोप लगाए. इसी जुबानी जंग में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कूद पड़े हैं.
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, उद्धव ठाकरे कहते हैं गद्दारी की. राज्य की जनता ने शिवसेना और बीजेपी का साथ दिया था, लेकिन उद्धव ठाकरे ने गद्दारी की है. उन्होंने ये भी कहा आप एनसीपी के साथ गए इसलिए सबसे पहले गद्दारी करने का काम आपने किया. फडणवीस ने आगे ये भी कहा कि, शिंदे ने शिवसेना को बचाया है और उद्धव ठाकरे ने चुनाव में वोटों के लिए मोदी की तस्वीरें लगाई और कुर्सी पाने के लिए विचारों का सौदा किया. देवेंद्र फडणवीस ने यह बातें भिवंडी लोकसभा के कल्याण (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र के मैदान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.
क्या बोले एकनाथ शिंदे?
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) गुट के प्रमुख उद्धव पर भड़कते हुए कहा, उद्धव ने मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए बाल ठाकरे की विचारधारा से समझौता किया है. उद्धव ठाकरे द्वारा दिए गए भाषण का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, आपने सत्ता के लिए, कुर्सी के लिए बाला साहेब के सिद्धांतों को त्याग दिया.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'आप सत्ता चलाने लायक नहीं', बीजेपी पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी को लेकर कही ये बात