Maharashtra: सीएम एकनाथ शिंदे पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- 'जिन्होंने हमें धोखा दिया, क्या वे...'
Maharashtra Politics: शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें सड़े हुए और बिके हुए लोगों की जरूरत नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि मैं सत्ता में रहूं ना रहूं मैं सशक्त हूं.
Maharashtra Politics: शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा है कि अगर वे हमें धोखा दे सकते हैं तो क्या वे आपको धोखा नहीं देंगे? शिरडी में पार्टी के कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा कि याद रखिए, जिन्हें लगता है कि परिवार ने उन्हें धोखा दिया है. शिवसेना ने मां की तरह उनके राजनीतिक करियर को संवारा है, जो कि उसके खिलाफ हो गए. वर्ष 2022 में शिवसेना का विभाजन हो गया था और एकनाथ शिंदे गुट ने अलग होकर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ''मैं इसलिए इस सरकार का विरोध करता हूं, लेकिन मैं रिटायर नहीं हुआ हूं. मुझे कोई सत्ता से रिटायर नहीं कर सकता. चाहे मैं सत्ता में रहूं या ना रहूं, मैं जनता के समर्थन के कारण सशक्त महसूस करता हूं.''
मुझे बिके हुए लोगों की जरूरत नहीं- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे यहीं नहीं रुके बल्कि बगावत कर अलग गुट बनाने वालों पर हमला करते हुए कहा, ''मुझे ऐसा साथी नहीं चाहिए जो सड़ा हुआ और बिका हुआ हो. हमारा एक 'वंश' है जो दिए गए वचन पर कायम रहता है. मां के सीने पर छुरी चलाने वालों से मदद की क्या उम्मीद कर सकते हैं?''
Shirdi, Maharashtra: Shiv Sena (UBT) chief Uddhav Thackeray, "Remember, those we considered family have betrayed us. Shiv Sena, which was like a mother that nurtured their political careers, has now turned against us. If they betrayed us, wouldn’t they betray you too? That’s why… pic.twitter.com/EsuxcQBaeY
— IANS (@ians_india) September 16, 2024
देशद्रोही मनोवृत्ति को खत्म करने की जरूरत- उद्धव ठाकरे
वहीं, उद्धव ठाकरे ने रविवार को छत्रपति सांभाजी नगर में श्री संत एकनाथ सहकारी कारखाना कार्यक्रम में शिरकत की और कहा कि महाराष्ट्र में पनप रही देशद्रोही मनोवृत्ति को दफन करने की जरूरत है. चाहे सत्ता में हों या नहीं, हम हमेशा महाराष्ट्र के हित में दिए गए हर शब्द का पालन करते हैं और यह हमारे वंशवादी शासन की विरासत है. वहीं, श्री संत एकनाथ सहकारी चीनी फैक्ट्री के अध्यक्ष सचिन घायल अपने कई सहयोगियों के साथ शिवसेना-यूबीटी में शामिल हो गए.
ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari: 'अगर नितिन गडकरी प्रधानमंत्री बनते हैं तो...', PM वाले ऑफर के दावे पर सुप्रिया सुले का बड़ा बयान