Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम ने छोड़ी पार्टी
Maharashtra News: शिवसेना के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कदम ने अपना इस्तीफा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया.
![Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम ने छोड़ी पार्टी shiv sena uddhav thackeray faces another jolt as its senior leader ramdas kadam quits from party Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे की शिवसेना को एक और बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रामदास कदम ने छोड़ी पार्टी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/18/1cb4a354d17aeedfe1392244fef9debe1658141988_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shiv Sena Leader Quits Uddhav Faction: पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की खेमे वाली शिवसेना (Shiv Sena) को एक और झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रामदास कदम ने सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कदम ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने शिवसेना पार्टी के नेता के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया. कदम ने अपना इस्तीफा अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया. कदम ने राज्य में भाजपा-शिवसेना सरकार (2014-19) में राज्य के पर्यावरण मंत्री के रूप में कार्य किया था. जब ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सत्ता में थी (नवंबर 2019 से जून 2022 तक) तब उन्हें कोई मंत्री पद नहीं दिया गया था और जाहिर तौर पर नाराज थे.
ये मानी जा रही नाराजगी की वजह
उन्हें पिछले साल राज्य विधान परिषद के सदस्य के रूप में एक और कार्यकाल से भी वंचित कर दिया गया था. पिछले महीने शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने 39 विधायकों के साथ पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी थी. रत्नागिरी जिले के दापोली से विधायक रामदास कदम के बेटे योगेश कदम भी शिंदे खेमे में शामिल हुए थे. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
पिछले महीने ही गिरी थी MVA सरकार
बता दें नेतृत्व के मुद्दों पर भाजपा के साथ दशकों पुराने संबंधों को तोड़ने के बाद 2019 में, शिवसेना ने एनसीपी और कांग्रेस, महा विकास अघाड़ी के साथ एक सत्तारूढ़ गठबंधन बनाया था. इसके बाद सीएम एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पिछले महीने एमवीए सरकार के गिर गई और शिंदे मुख्यमंत्री बने और बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री बने.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)