Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा में लगे तगड़े झटके के बाद अब उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने देश की सबसे अमीर यानी मुंबई महानगरपालिका चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव में मिली हार के बाद शिवसेना यूबीटी महानगरपालिका में अपनी दुगनी ताकत आजमाएगी क्योंकि बीएमसी शिवसेना उद्धव गुट की ताकत रही है और दबदबा रहा है.


मुंबई के सभी 36 विधानसभा क्षेत्रों के 227 वार्डों में तैयारियां मंगलवार (3 दिसंबर) को होने वाली बैठक से आपैचारिक तौर से शुरू हो जाएंगी. दोपहर 12 बजे मातोश्री में ये बैठक होनी है. मुंबई में ठाकरे की पार्टी शिवसेना के विधायकों ने नेताओं, सचिवों और आयोजकों की नियुक्ति की जाएगी. 


उद्धव ठाकरे को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
विनायक राउत, अनिल परब, मिलिंद नार्वेकर, वरुण सरदेसाई, सुनील राऊत, सुनील शिंदे, अमोल कीर्तिकर सहित कुल 18 सदस्यीय टीम बारह-बारह विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा करेगी. अगले हफ्ते के अंदर रिपोर्ट तैयार कर पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को सौंप दी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम सीटों का वर्गीकरण किया जाएगा और अगली चुनाव योजना बनाई जाएगी.


शिवसेना यूबीटी के किस नेता को मिली कहां की जिम्मेदारी 


विनायक राऊत - कुर्ला, विक्रोळी 


अनिल परब - मलबार हील, कुलाबा 


मिलिंद नार्वेकर -माहीम, शिवडी 


वरूण सरदेसाई - कलिना, बांद्रा पश्चिम 


विश्वनाथ नेरुरकर - विलेपार्ले, चांदीवली 


रवींद्र मिर्लेकर - बांद्रा पूर्व , वर्ली


अमोल कीर्तीकर - दहिसर, मागठाणे 


दत्ता दळवी - जोगेश्वरी पूर्व, दिंडोशी 


सुनील राऊत- वडाळा, भायखळा 


सुनील शिंदे- मुलुंड, भांडुप पश्चिम 


बाळा नर - चारकोप, मालाड पश्चिम 


बबनराव थोरात - अंधेरी पूर्व,अंधेरी पश्चिम  


शैलेश परब - बोरिवली, कांदिवली पूर्व 


उद्धव कदम -धारावी सायन कोळीवाडा  


विलास पोतनीस- वर्सोवा, गोरेगाव 


सुहास वाडकर -घाटकोपर पश्चिम घाटकोपर पूर्व 


शैलेश फणसे - मानखुर्द शिवाजीनगर, मुंबादेवी 


संजय घाडी -अणु शक्ती नगर, चेंबूर


बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना यूबीटी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पार्टी इस चुनाव में महज 20 सीटों पर सिमट कर रह गई.


ये भी पढ़ें


'भारी बहुमत के बाद भी CM फाइनल नहीं... ये सब दिल्ली का खेल', संजय राउत ने कसा तंज