Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के लिए एक और बड़ा झटका, भतीजे निहार ठाकरे ने जॉइन किया शिंदे कैंप
Maharashtra के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक और बड़ा राजनीतिक झटका लगा है. उनके भतीजे निहार ठाकरे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया.
Shiv Sena Nephew Joins Shinde Camp: शिवसेना (Shiv Sena) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के भतीजे निहार ठाकरे (Nihar Thackeray) ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया. निहार ठाकरे दिवंगत बिंदुमाधव ठाकरे के बेटे हैं, जो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के सबसे बड़े बेटे हैं. बैठक के बाद शिंदे के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि निहार ठाकरे सीएम के नेतृत्व में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू करेंगे. इतने समय तक राजनीति से दूर रहने वाले निहार ठाकरे ने बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मंत्री हर्षवर्धन पाटिल की बेटी से शादी की है.
बता दें कि पिछले महीने, शिंदे ने शिवसेना में विद्रोह का नेतृत्व किया और पार्टी के लगभग 40 विधायकों को साथ लेकर चले गए. 30 जून को उन्होंने भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. फिलहाल तक उन्हें शिवसेना के 12 सांसदों का भी समर्थन मिल चुका है. इससे पूर्व युवा सेना के कई अहम सदस्यों ने भी शिंदे कैंप के साथ जाने का निर्णय किया था. अब खुद उद्धव ठाकरे के भतीजे का सीएम शिंदे के साथ, उद्धव ठाकरे के लिए एक बड़ी चुनौती के तौर पर देखा जा रहा है.
Maharashtra News: गढ़चिरौली में नक्सलियों के समर्थन में बैनर लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार
सीएम शिंदे ने शुरू किया इन इलाकों का दौरा
इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को नासिक और औरंगाबाद का दौरा शुरू किया. इन्हीं स्थानों का एक हफ्ते पहले शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी दौरा किया था, जिसका मकसद पार्टी को फिर से जीवंत करना था. अपने तीन दिवसीय दौरे में, शिंदे बागी विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों में बैठकें और रैलियां करेंगे, जहां आदित्य ठाकरे भी ने दौरा किया था. विद्रोह के बाद पहली बार युवा सेना अध्यक्ष ठाकरे ने पार्टी के समर्थन में रैली करने के लिए पिछले सप्ताह नासिक, औरंगाबाद और अहमदनगर का दौरा किया था.