Maharashtra Politics: 'बीजेपी नहीं चाहती की एकनाथ शिंदे अब...', संजय राउत के इस दावे से मची सनसनी, जानें पूरा मामला
Sanjay Raut: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार बार फिर से हलचल मच गई है. उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने ये दावा करते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती की एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के सीएम रहे.
![Maharashtra Politics: 'बीजेपी नहीं चाहती की एकनाथ शिंदे अब...', संजय राउत के इस दावे से मची सनसनी, जानें पूरा मामला Shiv sena uddhav thackeray Sanjay Raut Claim bjp does not want eknath shinde to be maharashtra cm Maharashtra Politics: 'बीजेपी नहीं चाहती की एकनाथ शिंदे अब...', संजय राउत के इस दावे से मची सनसनी, जानें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/25/30db609a3a25a6af326962e86054cb191682387075390359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Raut on Eknath Shinde: द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को दावा किया कि बीजेपी नहीं चाहती कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार सत्ता में बनी रहे. एकनाथ शिंदे और उनका समर्थन करने वाले 39 विधायकों द्वारा उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन के खिलाफ बगावत करने के बाद जून में शिवसेना अलग हो गई थी. शिवसेना, एनसीपी (NCP) और कांग्रेस सरकार में सहयोगी दल थे. एक सप्ताह से अधिक के राजनीतिक नाटक के बाद, शिंदे ने 30 जून को बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
संजय राउत ने किया ये बड़ा दावा
सोमवार को संजय राउत ने कहा कि, एनसीपी के नेता छगन भुजबल के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को बदलने के लिए दिल्ली में चल रही बातचीत के दावे सही थे. राउत ने कहा, 'मैं उनसे पूरी तरह सहमत हूं. “इसके पीछे का कारण सभी जानते हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद से, वह (शिंदे) वह हासिल करने में विफल रहे हैं जो बीजेपी चाहती थी... वे (बीजेपी) हमारी सरकार को गिराना चाहते थे, उन्होंने इसके लिए उनका इस्तेमाल किया. वह काम अब हो गया है.
राउत की टिप्पणी
उन्होंने यह भी दावा किया कि शिंदे ने बीजेपी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं दिया है और इसके बजाय महाराष्ट्र सरकार को नुकसान पहुंचा रहे हैं. राउत की टिप्पणी से एक दिन पहले उन्होंने जलगांव में कहा था कि अगले 15 से 20 दिनों में शिंदे-बीजेपी सरकार गिर जाएगी. फरवरी में उन्होंने इसी तरह की भविष्यवाणी की थी कि शिंदे सरकार एक पखवाड़े में गिर जाएगी. रविवार को उन्होंने फिर दावा किया कि मौजूदा सरकार के लिए "मृत्यु वारंट" जारी किया जा चुका है.
उन्होंने कहा, 'अब यह तय किया जाना है कि इस पर हस्ताक्षर कौन करेगा.' शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा कि उनकी पार्टी ठाकरे के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले 16 विधायकों को अयोग्य ठहराने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के लंबे समय से लंबित फैसले का इंतजार कर रही थी.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar: शरद पवार के इस बयान से छिड़ी बहस, अब ठाकरे गुट के प्रवक्ता संजय राउत ने दिया ये बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)