Maharashtra Lok Sabha Polls 2024: सीट शेयरिंग में कांग्रेस के आगे नहीं झुकी शिवसेना UBT? इन तीन सीटों को लेकर उठे सवाल
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र की उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना उद्धव गुट ने अमोल कीर्तिकर का नाम घोषित किया है. यह सीट से कांग्रेस नेता संजय निरुपम चुनाव लड़ना चाहते थे.
![Maharashtra Lok Sabha Polls 2024: सीट शेयरिंग में कांग्रेस के आगे नहीं झुकी शिवसेना UBT? इन तीन सीटों को लेकर उठे सवाल Shiv sena Uddhav Thackeray Will Contest On South Central Mumbai North West Sangli Seat Not Congress Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Maharashtra Lok Sabha Polls 2024: सीट शेयरिंग में कांग्रेस के आगे नहीं झुकी शिवसेना UBT? इन तीन सीटों को लेकर उठे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/1dc6586a1d28c61f14669cb4d351558d1711515690753367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने बुधवार को 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट आने के बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि शिवसेना यूबीटी अपने उम्मीदवारों के लिए कांग्रेस के सामने नहीं झुकी, क्योंकि इस लिस्ट में तीन ऐसी सीटें हैं, जहां कांग्रेस के पास भी उम्मीदवार थे, वो भी दावा कर रहे थे कि हमें यह सीटें चाहिए. इसके बावजूद ये तीन सीटें शिवसेना यूबीटी के हिस्से में गईं.
सबसे पहले शिवसेना यूबीटी की ओर से दक्षिण मध्य मुंबई यहां से अनिल देसाई का नाम घोषित किया गया है. यहां कांग्रेस के पास मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के लिए यह सीट चाहिए थी. दूसरी सीट सांगली की है, यहां कांग्रेस के पास विशाल पाटिल उम्मीदवार थे जो कि पूर्व सीएम वसंतदादा पाटिल के पोते हैं, शिवसेना ने चंद्रहास पाटिल को उम्मीदवार बनाया है.
शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार
वहीं तीसरी उत्तर पश्चिम मुंबई सीट है, जहां से अमोल कीर्तिकर का नाम घोषित किया है, यह सीट कांग्रेस के लिए संजय निरुपम के लिए चाहिए थी. इसके अलावा शिवसेना-यूबीटी ने मुंबई दक्षिण से अरविंद सावंत, मुंबई उत्तर-पूर्व से संजय दीना पाटिल और मुंबई उत्तर-पश्चिम से अमोल जी. कीर्तिकर को अपना उम्मीदवार बनाया है.
शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट ने पुराने वफादारों को चुनावी मैदान में उतारा है, जिसमें अनंत गीते (रायगढ़), विनायक राउत (सिंधुदुर्ग-रत्नागिरि), चंद्रकांत खैरे (छत्रपति संभाजीनगर-औरंगाबाद), भाऊसाहेब वाघचौरे (शिरडी), राजन विचारे (ठाणे) और ओमराजे निंबालकर (धाराशिव-उस्मानाबाद) शामिल हैं. अन्य उम्मीदवारों में प्रोफेसर नरेंद्र खेडेकर (बुलढाणा), यवतमाल-वाशिम (संजय देशमुख), संजोग वाघेरे-पाटिल (मावल), चंद्रहार पाटिल (सांगली), नागेश पाटिल-अष्टीकर (हिंगोली), राजाभाऊ वाजे (नासिक) और संजय जाधव (परभणी) चुनावी मैदान में हैं.
गौरतलब है कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 28 उम्मीदवारों की घोषणा की है, जिसमें कांग्रेस के 12 और एसएस (यूबीटी) के 16 शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- इस बड़े नेता ने तोड़ा MVA से नाता, निर्दलीय लड़ने का किया ऐलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)