Sanjay Raut on Eknath Shinde: राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ पर जबरदस्त हमला बोला है. संजय राउत ने कहा, आदित्य ठाकरे जो कह रहे हैं वह पूरी तरह से सच है, मेरे घर पर आकर अभी जो मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) है उन्होंने भी यही कहा था कि मैं जेल नहीं जाना चाहता, आप यह गठबंधन तोड़िए. पार्टी ने अगर आपको सब कुछ दिया है तो पार्टी के साथ खड़े रहना चाहिए.


संजय राउत का सीएम शिंदे पर निशाना
पूरे देश में एक दबाव का तंत्र चल रहा है लेकिन हमें डरने की जरुरत नहीं है. उनका (CM एकनाथ शिंदे) कहना था कि नहीं मुझे डर है कि मुझे जेल में डालेंगे, उनको जेल जाने का डर था. उस दौरान ऐसे कई लोगों के ऊपर ED की कार्रवाई चल रही थी जिसका अभी के मुख्यमंत्री (एकनाथ शिंदे) ने नेतृत्व किया.




आदित्य ठाकरे का सीएम शिंदे पर बड़ा हमला
लगभग आठ महीने पहले शिवसेना दो गुटों में बंट गया था. मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 विधायकों ने बगावत कर दी थी. इस बगावत के चलते उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. एकनाथ शिंदे ने बगावत क्यों की, इसे लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बड़ा हमला बोला है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे मातोश्री में आकर रोए थे. आदित्य ठाकरे ने हैदराबाद में गीतम यूनिवर्सिटी (गांधीयन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट- GITAM) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यह दावा किया.


आदित्य ठाकरे का बड़ा दावा
आदित्य ठाकरे से जब एकनाथ शिंदे की बगावत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि, जेल के डर से एकनाथ शिंदे ने बगावत की है. आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिवसेना छोड़ने वाले 40 विधायक अपने और पैसे के लिए गए हैं. वर्तमान मुख्यमंत्री हमारे घर आए और रोए क्योंकि उन्हें केंद्रीय एजेंसियों द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर मैं बीजेपी के साथ नहीं गया तो वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'मुझे नहीं लगता कि वह...' अजित पवार के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच संजय राउत का बड़ा बयान