Shivraj Singh Chouhan On Congress: कांग्रेस शासन काल में लगाई गई इमरजेंसी को मंगलवार (25 जून) को 50 साल पूरे हो गए हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज किस मुंह से संविधान की बात करती है. उन्होंने सवाल के लहजे में पूछा कि संविधान का गला किसना घोंटा था?


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''कोई भी 25 जून (1975 में) की रात को नहीं भूल सकता. जब लोकतंत्र का गला घोंटा गया था. संविधान को तार-तार कर दिया गया था. लोकतंत्र का कलंक काल आपातकाल था. आधी रात को लोगों की गिरफ्तारियां शुरु हुई थीं. कांग्रेस आज संविधान के बारे में बात करती है''.


संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटा गया था- शिवराज सिंह चौहान


उन्होंने सवाल किया,  ''किसने संविधान को कुचलने की कोशिश की, किसने संविधान का गला घोंटा? किसने संविधान में संशोधन करने की कोशिश की? इंदिरा गांधी जी और कांग्रेस ने, जो अहंकार से भरी थी, वो तानाशाह बन गई थी. उन्होंने संविधान और लोकतंत्र का गला घोंटा. उस समय मैं सिर्फ 17 साल का था जब मुझे आधी रात को गिरफ्तार किया गया था. उस समय की मार्मिक कहानियां जब याद आती है तो सिहरन होती है''.






पीएम समेत कई बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पर हमला


बता दें कि बीजेपी इमरजेंसी बरसी के इस दिन को काला दिवस के रूप में मना रही है. पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा और मनोज तिवारी समेत बीजेपी के कई दूसरे नेताओं ने भी कांग्रेस को घेरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ''आपातकाल के दिन कांग्रेस ने देश की आजादी को खत्म कर दिया था. कांग्रेस ने भारत के संविधान को रौंद दिया था. जिन लोगों ने आपातकाल लगाया था उन्हें संविधान के प्रति अपना प्यार जताने का कोई अधिकार नहीं है.''


ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, 10 साल बाद सूर्यकांता पाटील की शरद पवार की NCP में एंट्री