Dasara Melava 20223: दशहरे के मौके पर शिवाजी पार्क में ठाकरे गुट की ओर से दशहरा सभा की तैयारियां तेज हो गई हैं. दशहरा सभा के लिए ठाकरे गुट की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में ठाकरे गुट ने लोगों से लंच बॉक्स और बैग न लाने की अपील की है. इसके अलावा शिवसैनिकों के लिए पिक-अप-ड्रॉप की सुविधा भी दी गई है.
बता दें, शिव तीर्थ पर आने वाले हजारों शिवसैनिकों के लिए ठाकरे गुट ने विशेष व्यवस्था किए हैं. योजना की जिम्मेदारी प्रदेश में ठाकरे समूह के संपर्क प्रमुख, जिला प्रमुख और मुंबई में विभाग प्रमुख को दी गई है. वहीं इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक जाम से बचने के लिए शिवसेना ने अधिक से अधिक शिवसैनिकों से रेल मार्ग से दशहरा सभा में आने की अपील की है.
बड़ी संख्या में शिवसैनिक ट्रेन से पहुंचेंगे मुंबई
इस बार पूरे राज्य से शिवसैनिकों की दशहरा सभा पर शिवतीर्थ आने की उम्मीद जताई जा रही है, इसलिए उन्हें शिवतीर्थ लाने में सहयोग करने के लिए जिला संपर्क अधिकारियों और जिला प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई है. वहीं धाराशिव से दादर तुलजा भवानी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शिवसैनिकों को दादर लाएगी, इसके अलावा दशहरा की सुबह कोल्हापुर और कोंकण से भी बड़ी संख्या में शिवसैनिक ट्रेन से मुंबई पहुंचेंगे.
शिवाजी पार्क में आने वाले शिवसैनिकों और अन्य वीआईपी व्यक्तियों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को यातायात और भीड़ के उचित नियंत्रण में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.वहीं शिवसैनिकों से लंच बॉक्स और बैग न लाने की अपील की गई है. सभा के लिए सुरक्षा कारणों से मुंबई पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं, जिसके अनुसार यह कहा गया है कि सभा में आते समय खाने के डिब्बे, बैग या कोई अन्य सामान लेकर मैदान में नहीं आना है. ठाकरे समूह ने पार्किंग स्थल से शिवतीर्थ तक विशेष पिक और ड्रॉप की व्यवस्था की है. जाम से बचने के लिए वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
बसें, टेम्पो, ट्रेवलर्स व बड़े टेम्पो की पार्किंग
कामगार मैदान, सेनापति बापट मार्ग, माहिम कॉजवे से माहिम जंक्शन
फाइव गार्डन, माटुंगा
एडेनवाला रोड, माटुंगा
नाथलाल पारेख, माटुंगा
आर. ए. के. रोड, वडाला
चार पहिया और हल्के वाहनों की पार्किंग
इंडिया बुल इंटरनेशनल सेंटर, सेनापति बापट मार्ग, दादर
इंडिया बुल्स 1 सेंटर, ज्यूपिटर मिल कंपाउंड, एलफिंस्टन, सेनापति बापट मार्ग, दादर
कोहिनूर स्टेशन, जे.के. सावंत मार्ग, शिवाजी पार्क
ये भी पढ़ें: Maratha Quota: मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल की चेतावनी, कल तक आरक्षण नहीं तो 25 अक्टूबर से करेंगे भूख हड़ताल