(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, कहा- हमारे लिए रैली की जगह नहीं बाला साहेब के सिद्धांत जरूरी
Maharashtra Politics: CM एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आगामी दशहरा रैली में लाखों लोग आएंगे.मुख्यमंत्री ने कहा उनका गुट बाला साहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रहा है.
Shivsena Dussehra Rally: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने दशहरा रैली से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दशहरा रैली के लिए जगह से ज्यादा सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने दावा किया कि बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में आगामी 5 अक्टूबर को होने वाली दशहरा रैली में लाखों लोग आएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा- "मैं कार्यक्रम वाली जगह पर गया था और वहां तैयारियां जोरों पर हैं. राज्यभर से लाखों लोग आएंगे और सभी विभाग हर सुविधा सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं ताकि कोई दिक्कत ना हो. मंगलवार तक हमारी तैयारी पूरी हो जाएगी और रैली सफल होगी."
मुख्यमंत्री ने कहा उनका गुट, स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रहा है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि दशहरा रैली की जगह से ज्यादा सिद्धांत महत्वपूर्ण हैं. हम बाला साहेब ठाकरे के विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं. शिवसेना से बागी होने के संदर्भ में एकनाथ शिंदे ने कहा- लोगों से मिल रही प्रतिक्रिया के आधार पर मैं यह कह सकता हूं लोगों ने हमारे निर्णय को स्वीकार किया है.
दोनों गुटों का शिवसेना पर दावा
वहीं उद्धव ठाकरे गुट, सेंट्रल मुंबई स्थित शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करेगी. दोनों गुटों का दावा है कि वह असली शिवेसना है. माना जा रहा है कि दशहरा रैली में दोनों गुट शक्ति प्रदर्शन करेंगे. शिंदे गुट ने भी शिवाजी पार्क में रैली की अनुमति मांगी थी लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि पार्क में उद्धव गुट का कार्यक्रम होगा.
दीगर है कि हाईकोर्ट द्वारा उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में रैली करने की अनुमति मिलने के बाद शिवसेना के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया. इसमें कहा गया- 'एक नेता, एक झंडा, एक मैदान... शिवसेना की पारंपरिक ऐतिहासिक दशहरा सभा के साक्षी, छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में 5 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे होगी.'
इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में उद्धव ठाकरे के दफ्तर के ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट किया गया. इसमें सभी से अपील की गई कि लोग अनुशासन के साथ रैली में आएं.