Mumbai Crime News: रोड रेज के मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद समेत 7 लोगों पर केस दर्ज, ये है पूरा मामला
Crime News Mumbai: मुंबई पुलिस ने बोरीवली में चलती कार में 22 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित रूप से अपहरण और मारपीट करने के आरोप में शिवसेना के एक पूर्व पार्षद और छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
![Mumbai Crime News: रोड रेज के मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद समेत 7 लोगों पर केस दर्ज, ये है पूरा मामला shivsena ex corporator and 6 others booked for road rage in borivali Mumbai Crime News: रोड रेज के मामले में शिवसेना के पूर्व पार्षद समेत 7 लोगों पर केस दर्ज, ये है पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/14/38e47c6e947d269d981272181281598a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Crime News: रोड रेज के एक मामले में, मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बोरीवली में चलती कार में 22 वर्षीय एक व्यक्ति का कथित रूप से अपहरण और मारपीट करने के आरोप में शिवसेना (Shiv Sena) के एक पूर्व पार्षद और छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. एमएचबी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को शिवसेना की पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे और छह अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की.
एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत के अनुसार, 22 वर्षीय छात्र राहुल धानुका शुक्रवार को घर जा रहा था, जब एक एसयूवी ने उसकी कार को टक्कर मार दी. कार में शिवसेना की पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे समेत छह अन्य लोग मौजूद थे. धानुका ने आरोप लगाया कि चार से पांच लोगों ने वाहन से उतरकर गाली-गलौज की और मारपीट की.
Maharashtra Rain: बाढ़ की चेतावनी के लिए रत्नागिरि में लगाया गया अलर्ट सिस्टम, ऐसे होगी निगरानी
सात लोगों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बाद में जब धानुका पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अपने घर से बाहर निकला तो एक अन्य एसयूवी उसके आवासीय भवन में पहुंची और आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. कुछ देर बाद छात्र ने एमएचबी कॉलोनी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)