(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: 'महाराष्ट्र में 11 करोड़ लोगों के दिलों में बसती है शिवसेना, और क्या सबूत चाहिए', चुनाव आयोग पर इशारों-इशारों में बोले संजय राउत
Maharashtra Politics: चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना के दोनों गुटों से दस्तावेज जमा करने की मांग पर संजय राउत ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र में लोगों के दिलों में शिवसेना बसती है.
Sanjay Raut On Maharashtra Politics: शिवसेना (Shiv Sena) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को कहा कि राज्य की जनता उन लोगों को नहीं भूलेगी जिन्होंने पार्टी की पीठ में छुरा घोंपा है. राउत की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमों को पार्टी के चुनाव चिह्न पर अपने दावों के समर्थन में दस्तावेज जमा करने को कहा है. राउत ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 56 साल पहले बालासाहेब ठाकरे द्वारा गठित एक पार्टी को जनता का समर्थन साबित करने के लिए दस्तावेज जमा करने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के 11 करोड़ लोग शिवसेना के समर्थन का सबूत हैं. 10-12 लोगों को रिश्वत देकर तोड़ लेना कोई सबूत नहीं है.’’
राउत ने आरोप लगाया कि दिल्ली में बैठे लोगों के हाथ में बागी (विधायक) हथियार बन गए हैं, जो बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के लोग आपको मुंहतोड़ जवाब देंगे.’’ उन्होंने कहा कि आदित्य ठाकरे को उनके राज्यव्यापी दौरे के दौरान लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है.
Maharashtra: आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की जताई संभावना, किया ये बड़ा दावा
चुनाव आयोग ने दोनों गुटों से मांगे दस्तावेज
राउत ने कहा, ‘‘जिन लोगों ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है, जिन्होंने महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाया है, उन्हें राज्य के लोग कभी माफ नहीं करेंगे.’’ राउत ने सवाल किया, ‘‘शिवसेना महाराष्ट्र के हर व्यक्ति के दिल में बसती है. यह महाराष्ट्र में हर हाथ को ताकत देती है. और क्या सबूत चाहिए.’’ निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने बताया कि दोनों खेमों से दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है, जिनमें पार्टी की विधायी और संगठनात्मक इकाइयों से समर्थन का पत्र तथा विरोधी गुटों के लिखित बयान शामिल हैं.
Maharashtra Phone Tapping: फोन टैपिंग मामले की जांच करेगी सीबीआई, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया आदेश