Maharashtra News: सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के गुट वाली शिवसेना के एक विधायक ने यह दावा कि है कि उन्होंने 80 के दशक में एक बाघ का शिकार किया था और उसकी दांत को अपने गले में पहनते हैं. इस विधायक का नाम संजय गायकवाड (Sanjay Gaikwad) है जो कि बुलढाणा का नेतृत्व करते हैं. उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के गुट वाली शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र सामना (Saamana) ने भी शेयर किया है. 


शिवसेना विधायक संजय गायकवाड सोमवार को शिवाजी जयंती पर बुलढाणा में आयोजित कार्यक्रम में शरीक हुए थे. इस दौरान वह खास पोशाक में नजर आए थे.  इसी कार्यक्रम में संजय गायकवाड गले में मोतियों की माला के अलावा एक विशेष प्रकार की माला पहने हुए थे जिसके बारे में सवाल पूछा गया था तो इस पर उन्होंने कहा, ''यह बाघ की दांत है. 1987 में मैंने बाघ का शिकार किया था और उसके दांत को निकाला था.'' बता दें कि संजय गायकवाड़ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं.






वहीं, यह वीडियो छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के दिन यानी 19 फरवरी की है. दरअसल, भारत में बाघ का शिकार करना गैरकानूनी है और यह 1987 से पहले ही गैरकानूनी करार दिया गया था. ऐसे में अगर गायकवाड का दावा सच है तो वह कानूनी मुसीबत में फंस सकते हैं. 


सोशल मीडिया यूजर्स ने की यह मांग
उधर, सामना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गायकवाड का वीडियो शेयर किया जिसमें कैप्शन दिया है - '' शिव जयंती कार्यक्रम में विधायक संजय गायकवाड का चौंकाने वाला बयान जिन्होंने कहा कि 1987 में मैंने एक बाघ का शिकार किया. वह दांत मैंने गले में पहनी है.''  वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस से मांग कर रहे हैं कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि बाघ का शिकार करना देश में गैरकानूनी है.  


ये भी पढ़ें- Maharashtra Politics: बीजेपी में शामिल होंगे एकनाथ खडसे? बहू रक्षा खडसे का बड़ा दावा, चर्चाओं का बाजार गर्म