Eknath Shinde On Maharashtra New Government: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लंबी राजनीतिक उठापटक के बीच आखिरकार उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस्तीफा दे दिया है. अब बीजेपी (BJP) सरकार बनाने की तैयारी में है और इसके लिए वह एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट के नेताओं का समर्थन लेगी. वहीं इस बीच एकनाथ शिंदे ने मंत्री पद के बंटवारे को लेकर नया बयान दिया है. दरअसल उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बीजेपी के साथ मंत्रियों की संख्या और नामों को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन यह जल्द ही तय हो जाएगा. तब तक लोग भी तरह की ऐसी अफवाह पर ध्यान न दें.


बीजेपी कोर कमेटी की हो रही बैठक


बता दें कि एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना के कुल 39 विधायक हैं, वहीं कई निर्दलीय विधायक भी हैं. इस बीच बीजेपी की कोर कमेटी की मीटिंग राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर चल रही है. इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी इंचार्ज सीटी रवि, पार्टी नेता चंद्रकांत पाटिल, प्रवीण दारेकर और अन्य लोग मौजूद हैं. माना जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. होटल ताज में बुधवार देर रात विधायकों के साथ बैठक के बाद जब फडणवीस बाहर निकले तो चेहरे पर मुस्कान थी और दिल में खुशी की लहर दौड़ रही थी. हालांकि खबर है कि मंगलवार को जब फडणवीस दिल्ली आए थे तभी सरकार गठन की पूरी रणनीति बना ली गई थी. लेकिन जब उद्धव ने पूरा मैदान खाली कर दिया है तो फडणवीस का रास्ता अब और आसान हो गया.


Maharashtra News: ED के सामने कल पेश होंगे संजय राउत, दूसरी बारी जारी हुआ है नोटिस


देर शाम ठाकरे ने दिया इस्तीफा


ज्ञात हो कि शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने बुधवार को देर शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वह शिवसेना की अगुवाई वाले महाविकास अघाड़ी की सरकार में मुख्यमंत्री थे. हालांकि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव ठाकरे से कहा है कि नई व्यवस्था बनने तक वह बतौर कार्यवाहक मुख्यमंत्री काम करते रहें. उद्धव ठाकरे ने बुधवार को एक ऑनलाइन संबोधन के दौरान इस्तीफे का ऐलान कर दिया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते थे कि शिवसैनिकों का खून बहे.


Uddhav Thackeray के इस्तीफे पर बोले संजय राउत, अब सोनिया गांधी और शरद पवार को लेकर कही ये बात