Maharashtra News: शिंदे गुट की शिवसेना (Shivsena) ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में मुंबई टीचर्स सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही यह हां पर अपनी सहयोगी बीजेपी के साथ फ्रेंडली फाइट को तैयार है. एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने यहां से शिवाजी शेंडगे (Shivaji Shendge) को प्रत्याशी बनाया है. यहां 26 जून को चुनाव कराए जाएंगे. बीजेपी ने यहां से शिवनाथ दराडे को मैदान में उतारा है जबकि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना-यूबीटी ने जगन्नाथ अभ्यंकर को टिकट दिया है.
शिवसेना के सचिव संजय मोरे ने बताया कि शिवाजी शेंडगे को उतारने का फैसला सहयोगी से चर्चा के बाद किया गया. शेंडगे 2018 में भी इसी सीट से उतारा गया था और वह यहां दूसरे स्थान पर रहे थे. मुंबई टीचर्स, मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक और नासिक टीचर्स सीट पर चुनाव कराए जाने हैं. इस द्विवार्षिक चुनाव के लिए 26 जून को मतदान कराया जाएगा और नतीजे की घोषणा जुलाई में होगी.
बीजेपी ने इन तीन सीटों पर उतारे प्रत्याशी
उधऱ, बीजेपी ने कोंकण, मुंबई ग्रैजुएट और मुंबई टीचर्स पर प्रत्याशी उतारे हैं. जबकि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन देने वाली राज ठाकरे की मनसे ने कोंकण सीट पर अपने घोषित प्रत्याशी का नाम वापस लेने का फैसला किया है. मनसे ने अभिजीत पानसे को प्रत्याशी बनाया था. बीजेपी ने कोंकण स्नातक से निरंजन दावखरे, मुंबई स्नातक से किरण शेलार और मुंबई शिक्षक सीट से शिवनाथ दराडे को प्रत्याशी बनाया है.दावखरे कोंकण स्नातक क्षेत्र का ही प्रतिनिधित्व करते हैं.
उद्धव गुट और कांग्रेस में हुआ यह समझौता
उधर, एमवीए में हुए समझौते के तहत शिवसेना यूबीटी मुंबई ग्रैजुएट, नासिक टीचर्स और मुंबई टीचर्स सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि कांग्रेस कोंकण टीचर्स से चुनाव लड़े वाली है. दरअसल, उद्धव गुट ने सभी सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए थे जिसपर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की थी जिसके बाद कोंकण सीट छोड़ी गई है और उद्धव गुट के किशोर जैन को अपना नाम वापस लेना है.
ये भी पढ़ें- Aaditya Thackeray Birthday: आदित्य ठाकरे को मुस्लिमों ने जन्मदिन पर भेंट की तलवार और भगवा शॉल, देखें तस्वीरें