Maharashtra News: मुंबई उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट से 48 वोट से हारने वाले अमोल गजानन कीर्तिकर (Amol Gajanan Kirtikar) ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. वोटों की गिनती और एजेंट की काउंटिंग में अंतर को उन्होंने शिकायत का आधार बनाया है. अमोल कीर्तिकर उद्धव गुट की शिवसेना के नेता हैं जिन्हें मुंबई की उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट पर शिंदे गुट की (शिवसेना) के उम्मीदवार रवींद्र वायकर (Ravindra Vaikar) से हार का सामना करना पड़ा.


अमोल कीर्तिकर EVM वोट की गिनती में 1 वोट से बढ़त पर थे लेकिन पोस्टल बैलट वोट जोड़ने के साथ ही पासा पलट गया और शिंदे गुट की शिवसेना के उम्मीदवार रविंद्र वायकर 48 वोट से जीत गए. अब शिवसेना UBT नेता अमोल कीर्तिकर ने ईमेल और रजिस्टर्ड पोस्ट के ज़रिए मुंबई के उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से ईसीआई द्वारा घोषित चुनाव परिणामों को चुनौती दी है. अमोल कीर्तिकर ने अपने पत्र में वोटों के फिर से गिनती की मांग की है.


अमोल कीर्तिकर ने लगाए ये आरोप
अमोल कीर्तिकर का कहना है कि उनके एजेंट की टीम ने 650 से अधिक की लीड बताई और बाद में EVM वोट में एक वोट का अंतर बताया. अमोल कीर्तिकर का कहना है कि चूंकि EVM में  हार जीत का अंतर एक वोट है इसलिए वोटों की गिनती फिर होनी चाहिए. 


कोर्ट में चुनौती देने को तैयार अमोल कीर्तिकर
अमोल कीर्तिकर का कहना है कि रविंद्र वायकर को 4,52,644 वोट मिले हैं और उन्हें 4,52,596 वोट मिले हैं. दोनों उम्मीदवार EVM की सूची में नंबर एक और नंबर दो पर थे इसलिए EVM में छेड़छाड़ की संभावना की नकारा नहीं जा सकता है. कीर्तिकर चुनाव को न्यायालय में चुनौती देने की प्रक्रिया में हैं. कीर्तिकर ने मतगणना के दिन यानी 04 जून 2024 को ही कई मामलों में शिकायत दर्ज करा दी है और ये मुद्दे चुनाव याचिका का विषय होंगे, जिसे 45 दिनों के भीतर दायर किया जाना आवश्यक है.


ये भी पढ़ें- शरद पवार गुट के सांसद बजरंग सोनवणे ने अजित पवार को किया फोन? खुद किया खुलासा