(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
INDIA Alliance: 'उद्धव ठाकरे को बनाया जाए PM उम्मीदवार', INDIA गठबंधन की बैठक से पहले शिवसेना UBT सांसद की मांग
INDIA Alliance: शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा कि बीते 9 साल से 'मन की बात' सुन सुनकर जनता परेशान हो गई है. अब जनता मन की बात सुनने की स्थिति में नहीं है. जनता की बात सुनने के लिए ही INDIA गठबंधन बना है.
Uddhav Thackeray for PM Face: शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार (30 अगस्त) ने इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले एक बड़ी मांग की है. उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की मांग रखी है. प्रियंका चुतर्वेदी का कहना है कि सबके मन में अपने नेता के लिए सम्मान है और हम भी चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे को INDIA गठबंधन का पीएम उम्मीदवार होना चाहिए.
वहीं, पीएम मोदी पर जुबानी हमला करते हुए शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा कि बीते 9 साल से 'मन की बात' सुन सुनकर जनता परेशान हो गई है. अब जनता मन की बात सुनने की स्थिति में नहीं है. अब उन्हें जन की बात सुनने की जरूरत है. जनता की बात सुनने के लिए ही INDIA गठबंधन बना है. प्रियंका चतुर्वेदी ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है.
'INDIA गठबंधन में पीएम उम्मीदवारी के लिए कई काबिल नेता'
गौरतलब है कि इससे पहले INDIA गठबंधन में शामिल होने वाली अन्य पार्टियों के नेताओं ने पीएम फेस के लिए अपनी-अपनी मांगें रखीं. आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल का नाम आगे रखा तो समाजवादी पार्टी ने कहा कि अखिलेश यादव को पीएम फेस की रेस में आगे रखा जाए. वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि इस महागठबंधन में 6 सिटिंग मुख्यमंत्री हैं, सीनियर लीडर्स भी हैं. हमने देश में इतना काम किया है कि जनता हमारे साथ है. हमारे पास इतनी लीडरशिप है कि सब खुले दिल पीएम उम्मीदवार के लिए अपने नेताओं का नाम ले सकते हैं. वहीं, बीजेपी के पीएम फेस के लिए एक ही नाम लेती है.
'INDIA के कारण ही गैस के दाम हुए कम'
शिवसेना यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि इस गठबंधन की वजह से ही सरकार ने गैस के दामों में कमी लाई है. हालांकि, अभी भी गैस की कीमत 1100 से 900 पर ही आई है. यह कीमत भी आम लोगों के लिए बहुत ज्यादा है, इसे कम किया जाना चाहिए.