Maharashtra News: एमएनएस चीफ राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने यह ऐलान किया है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में 225-250 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ऐसे में यह सवाल उठने लगा है कि क्या लोकसभा चुनाव में एनडीए से किया गया यह गठबंधन विधानसभा चुनाव तक बरकरार रहेगा या नहीं? इससे जुड़ा सवाल अब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना-यूबीटी ने भी पूछा है. 


शिवसेना-यूबीटी के नेता आनंद दुबे ने राज ठाकरे की घोषणा पर कहा, ''एमएनएस की बैठक में राज ठाकरे ने 'एकला चलो रे' का नारा देते हुए 225 से 250 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की मंशा साफ़ की है. लेकिन लोकसभा में एमएनएस एनडीए को बिना शर्त समर्थन दिया, कभी एक भी सीट पर नहीं लड़े, अभी 250 सीटों पर लड़ने की बात कर रहे हैं. हर चुनाव में इनकी भूमिका बदलती है. इसलिए सवाल खड़ा हो रहा है की राज ठाकरे आखिर कहना की चाह रहे हैं.''


राज ठाकरे ने पार्टी की बैठक में किया यह ऐलान
राज ठाकरे ने आज (25 जुलाई) को पार्टी की बैठक बुलाई थी. पार्टी की बैठक में राज ठाकरे ने कहा कि अगले विधानसभा में किसी भी तरह एमएनएस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को सत्ता में बिठाना है. राज ने कहा कि लोग मुझपर हंसेंगे लेकिन मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. लेकिन यह होगा. किसके साथ गठबंधन होगा, कितने सीटे मिलेंगीं, इस भ्रम में ना रहे, हम 225 से 250 तक सीटें लड़ने वाले हैं.


किसे टिकट देंगे राज ठाकरे?
पार्टी में किसे टिकट दिया जाएगा, इसको लेकर राज ठाकरे ने साफ लहजे में कहा कि आवाज चाहे कितनी भी ऊंची हो, इसका मतलब यह नहीं है कि उस नेता को टिकट मिल जाएगा. राज ठाकरे ने बताया कि वह 1 अगस्त से महाराष्ट्र का दौरा करेंगे.  बताया जा रहा है कि राज ठाकरे अब तक महाराष्ट्र की 200 से ज्यादा सीटों पर फीडबैक ले चुके हैं. 


ये भी पढ़ें- मुंबई के अटल सेतु से कूदकर इंजीनियर ने दी जान, जानिए क्यों उठाया ये खौफनाक कदम?