Mumbai News: हनुमान चालीसा पर राजनीति, राणा दंपति के घर के बाहर पहुंचे शिवसैनिकों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे
Mumbai News: सांसद नवनीत राणा व उनके पति और विधायक रवि राणा के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और मुर्दाबाद के नारे लगाये.
Mumbai News: महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा को लेकर सियासत और गरमा गई है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा व उनके पति व विधायक रवि राणा के उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने के ऐलान के बाद वहां हालात और ज्यादा बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
राणा दंपति के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं का मजमा
नवीनीत राणा और रवि राणा के इस ऐलान के बाद उनके घर के बाहर शिवसेना समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने दोनों के मुर्दाबाद के नारे लगाए. दोनों ने 9 बजे मातोश्री पहुंचने का ऐलान किया था, जिसके बाद उनके घर के बाहर शिवसेना समर्थक इकट्ठा हो गए और जमकर बवाल काटा.
राजनीतिक लाभ लेना चाहते है उद्धव ठाकरे
इसके बाद विधायक रवि राणा ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'हमें घर से बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है. शिवसेना कार्यकर्ता हमारे घर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं...हमने हमेशा 'मातोश्री' को मंदिर माना है...उद्धव ठाकरे केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं.'
वहीं उनकी पत्नी नवनीत कौर ने कहा, 'महाराष्ट्र के सीएम ने शिवसेना कार्यकर्ताओं को हमें परेशान करने का आदेश दिया। वे बैरिकेड्स तोड़ रहे हैं। मैं दोहरा रही हूं कि मैं बाहर जाऊंगी और 'मातोश्री' में हनुमान चालीसा का जाप करूंगी। सीएम केवल लोगों को जेल में डालना जानते हैं.'
राणा दंपति ने दी कानून को चुनौती-शिवसेना
वहीं मातोश्री के बाहर खड़े शिवसेना नेता अनिल देसाई ने कहा कि रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को चुनौती दी है. उन्हें किसी ने ऐसा करने के लिए प्रेरित किया है. मातोश्री की रक्षा के लिए शिवसेना कार्यकर्ता यहां उपस्थित हैं और पुलिस भी स्थिति को संभाल रही है.
यह भी पढ़ें: