Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब (Aftab) ने श्रद्धा का फोन फेंक दिया था, उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे फिर से हासिल किया जा सके. इसके साथ-साथ पुलिस उसके शरीर को टुकड़े-टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश कर रही है.


दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने जून तक उसके जिंदा होने का आभास देने के लिए उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया. इस बीच श्रद्धा के पिता ने 'लव जिहाद' का भी शक है. उन्होंने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है. पुलिस के मुताबिक 18 मई को दोनों के झगड़े की वजह श्रद्धा का शक था. सूत्रों के अनुसार इससे पहले भी दोनों में इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था. दरअसल आफताब और लड़कियों से भी बात करता था, ये बात श्रद्धा को पसंद नही थी. इसी वजह से दोनों में झगड़ा होता था. 18 तारीख को भी दोनों का इस बात को लेकर झगड़ा हुआ था.



ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब के घर की पुलिस ने ली तलाशी, जानें- क्या-क्या मिला?


आफताब ने गला दबाकर हत्या कर दी थी श्रद्धा की हत्या
आफताब ने झगड़े के बाद एक हाथ से श्रद्धा का मुंह दबाया, जब श्रद्धा चिल्लाने लगी तो आरोपी ने दूसरे हाथ से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने शव को बाथरूम में रखा. फिर उसने शव के करीब 35 टुकड़े किए और फिर फ्रीज में रख दिए. वह रात दो बजे फ्रीज से एक शव का एक टुकड़ा निकलता और महरौली के जंगल में फेंक आता था. दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रद्धा के शरीर के अंगों को काटने के लिए केवल एक हथियार का इस्तेमाल किया गया था. आफताब ने शरीर के अंगों को काटने के लिए एक मिनी आरी का इस्तेमाल किया था.