Shraddha Murder Case: देश को हिलाकर रख देने वाले श्रद्धा मर्डर केस में दिन पर दिन नई बातें सामने आ रही हैं. ऐसे में अब पता चला है कि पालघर में लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. श्रद्धा ने शिकायत की थी कि आफताब उसका गला दबा रहा था. हालांकि, कुछ ही दिनों में उसने यह शिकायत वापस ले ली थी. आफताब पूनावाला और श्रद्धा पालघर के रहने वाले थे.
2020 में नालासोपारा में श्रद्धा ने की थी शिकायत
इसी बीच एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया. कुछ समय पालघर जिले में रहने के बाद वे दोनों दिल्ली में रहने के लिए आ गए. हालांकि, बताया जाता है कि पालघर जिले में रहते हुए दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे. श्रद्धा ने दो साल पहले आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. श्रद्धा ने शिकायत नालासोपारा तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत की थी कि आफताब उसका गला दबा रहा था और उसकी पिटाई कर रहा था. श्रद्धा ने यह शिकायत 23 नवंबर, 2020 को दर्ज कराई थी. यह बात भी सामने आई है कि उन्होंने 19 दिसंबर 2020 को यह शिकायत वापस ले ली थी.
जांच अधिकारियों को देंगे जानकारी- तुलिंज पुलिस
वहीं अब सवाल उठ रहे हैं कि तुलिंज पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई क्यों नहीं की? पुलिस ने तब तक इंतजार किया जब तक उसने शिकायत वापस नहीं ले ली. इस दौरान तुलिंज पुलिस ने श्रद्धा की शिकायत के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है.उन्होंने कहा है कि वे इसकी जानकारी जांच अधिकारियों को देंगे.
वहीं अब श्रद्धा मर्डर केस एक पहेली बनती जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दिल्ली की साकेत कोर्ट से आरोपी आफताब की नार्को टेस्ट की मांग की थी, जिसे मंजूर कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों को लगता है कि आफताब नार्को टेस्ट के जरिए अहम तथ्य उजागर कर देगा जिससे हत्या की गुत्थी सुलझ सकती है. इस कारण पुलिस नार्को टेस्ट के माध्यम से महत्वपूर्ण सुराग खोजने की कोशिश करती है.