Shraddha Murder: श्रद्धा मर्डर केस में हर एंगल से पुलिस की जांच जारी है. फूड ब्लॉगर आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर को अपनी पत्नी बताते हुए महाराष्ट्र के वसई में किराये पर एक फ्लैट लिया था. वसई में रहने वाले श्रद्धा और आफताब एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले थे. श्रद्धा के माता- पिता ने उनके इस रिश्ते पर एतराज जताया था, जिसके बाद वो दोनों घर से चले गए थे. तीन साल साथ रहने के दौरान दोनों वसई क्षेत्र में ही किराए पर घर लिया था.


दोनों ने सबसे पहले 2019 में  नायगांव (ईस्ट) के किनी कॉम्प्लेक्स में एक कमरे का फ्लैट लिया था. दोनों ने खुद को यहां शादीशुदा बताया था. यहां पर आफताब पूनावाला के नाम पर रेंट एग्रीमेंट बनाया गया था. हालांकि ये सोसायटी रजिस्टर्ड नहीं थी. इसी कारण  दोनों का पुलिस वैरिफिकेशन नहीं हुआ. दोनों कोरोना महामरी के दौरान यहां शिफ्ट हुए थे.


अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इसके बाद 2020 में दोनों कपल ने वसई (ईस्ट) के ही  रीगल अपार्टमेंट, विजय विहार कॉम्प्लेक्स में एक वन बीएचके फ्लैट किराये पर लिया, और यहां रहने के लिए चले आए. यहां के फ्लैट मालिक को भी पूनावाला ने बताया कि श्रद्धा उसकी पत्नी है. इसके अलावा उसने यहां अपना आधार कार्ड और दूसरी जानकारियां भी दी. ये प्लैट भी उसने अपने नाम पर ही लिया था. लेकिन पुलिस वैरिफिकेशन के लिए जो दस्तावेज दिए उसमें श्रद्धा का फोटो लगाया था. इन दस्तावेजों पर वैरिफिकेशन दौरान पुलिस ने अक्टूबर 2020 में हस्ताक्षर किए थे.


फ्लैट मालिक ने कहा- कि दोनों ने बताया था खुद को शादीशुदा
यहां के फ्लैट मालिक ने कहा कि दोनों ने खुद को शादीशुदा बताया था. दोनों प्लैट का किराया और दूसरे बिल्स समय पर देते थे. श्रद्धा ने दहिसर के एक स्पोर्टस् के  रिटेल स्टोर पर नौकरी शुरू कर दी थी. उन दोनों ने वसई (वेस्ट) में फ्लैट नहीं देखा क्योंकि वहां दोनों  के मां बाप रहा करते थे.


सितंबर 2021 में खाली किया वसई वाला फ्लैट  
सितंबर 2021 में दोनों ने वसई वाला फ्लैट छोड़ दिया था. इसके बाद इस साल मार्च में दोनों दिल्ली आकर रहने लगे. मुंबई से दिल्ली शिफ्ट होने के आफताब के फैसले को पुलिस मर्डर की शुरुआती प्लानिंग का एक हिस्सा मान रही है. पुलिस ने कहा उन्होंने वसई में जो आखिरी फ्लैट किराए पर लिया था, उसका एग्रीमेंट अगस्त में समाप्त हो गया था. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये प्लैट उसने कब खाली किया था.  गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर की हत्या के मामले में पुलिस ने आफताब पूनावाला को गिरफ्तार किया है. 


Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता बोले- आफताब है बहुत चालाक, 5-6 महीने में मिटा दिए सबूत, पुलिस से जताई ये उम्मीद