Shraddha Murder Case: बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम महाराष्ट्र पहुंच गई है. श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की टीम वसई, पालघर पहुंच गई है. टीम ने स्थानीय मानिकपुर पुलिस के अधिकारियों से मुलाकात की है और जांच में उनकी मदद ले रही है.
पुलिस की पूछताछ में आरोपी आफताब ने दिल्ली पुलिस के सामने कई अहम जानकारियां दी हैं. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आफताब ने बताया है कि वह गांजा पीने का आदी है. इसको लेकर श्रद्धा अक्सर टोका-टाकी करती थी. इस बात पर दोनों में झगड़ा भी होता था. आफताब ने बताया है कि श्रद्धा का जिस दिन कत्ल हुआ उस दिन भी वो गांजे के नशे में ही था.
महाराष्ट्र के नालासोपारा के ओजोन मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल में 2020 में श्रद्धा का इलाज करने वाले डॉ एसपी शिंदे ने कहा कि श्रद्धा को कंधे और पीठ में तेज दर्द के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इसका कारण नहीं बताया गया. उस पर अत्यधिक चोट नहीं पाई गई. अस्पताल में भर्ती कराने के दौरान आफताब मौजूद था.
आरोपी आफताब ने पुलिस को बताया है कि पहले घर का खर्च चलाने और फिर मुंबई से सामान दिल्ली लाने को लेकर झगड़ा हुआ था. इस बात पर दोनों दिन भर लड़ते रहे थे. इसके बाद आफताब घर के बाहर गया और गांजे की सिगरेट पीकर वापस आया. आफताब ने बताया उसने गांजे के नशे में श्रद्धा का गला इतनी तेज दबाया कि उसकी सांस रुक गई. उसने बताया है कि 18 मई की रात 9 से 10 बजे के बीच उसने गला दबाकर श्रद्धा की हत्या की थी.
बता दें कि इस हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने आफताब को बीते शनिवार को हिरासत में लिया था. इसके बाद अदालत ने उसे पांच दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया था. दिल्ली के साकेत की एक अदालत ने गुरुवार को आफताब को फिर पांच दिन के लिए पुलिस को सौंप दिया. पुलिस को उससे कत्ल और शव के टुकड़े करने में इस्तेमाल हथियार और श्रद्धा के शव के टुकड़ों की तलाश करनी है. बहरहाल मामले की आगे की जांच के लिए दिल्ली पुलिस महाराष्ट्र पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें:
Shraddha Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड की जांच के लिए महाराष्ट्र पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम