Shraddha Murder: लिव इन पार्टनर की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने वाले सनसनीखेज मर्डर केस का सोमवार को खुलासा हुआ है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक श्रद्धा और आफताब की मुलाकात मुंबई में काम के दौरान हुई थी और दोनों के बीच प्यार हो गया. लेकिन उनके इस रिश्ते से श्रद्धा के परिवार वाले खुश नहीं थे इसलिए दोनों भागकर दिल्ली आ गए. जहां दोनों लिव इन में रहने लगे. इसके बाद प्रेमी आफताब ने हत्याकांड को अंजाम दिया. इस संबंध में मुंबई पुलिस ने बयान दिया है. दोनों मुंबई से आकर दिल्ली के छतरपुर इलाके में रहने लगे. श्रद्धा के परिवार वाले सोशल मीडिया के जरिए उसकी जानकारी लेते रहते थे.
मई में जब श्रद्धा ने कॉल का जवाब देना बंद कर दिया तो उसके परिवारवालों को शक हुआ. परिवार वालों ने मुंबई में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धा मुंबई की रहने वाली थी और दिल्ली में एक कॉल सेंटर में काम करती थी.
श्रद्धा के पिता ने लगाया ये आरोप
श्रद्धा के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी मुंबई के कॉल सेंटर में काम करती थी. वहां उसकी मुलाकात आफताब नाम के एक शख्स से हुई. दोनों की दोस्ती काफी नजदीकी में तब्दील हो गई. दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे लेकिन परिवार वाले इस बात से खुश नहीं थे. इसके चलते उन्होंने इसका विरोध किया. इसी विरोध के चलते उनकी बेटी और आफताब मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और यहां पर छतरपुर इलाके में रहने लगे.
महाराष्ट्र पुलिस का बयान
महाराष्ट्र के मानिकपुर थाने के पुलिस निरीक्षक ने बताया कि आरोपी ने कहा था कि वे दोनों दिल्ली में एक साथ रहते थे लेकिन एक बार लड़ाई के बाद लड़की ने उसे छोड़ दिया था, जब भी हमने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, उसके बयान अलग-अलग थे. हमारा संदेह और बढ़ गया जब क्योंकि लड़की का फोन पिछले 2 महीनों से बंद था. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हमने सीनियर अधिकारियों से के साथ इस पर चर्चा करने के बाद गुमशुदगी के मामले को दिल्ली स्थानांतरित कर दिया. पुलिस ने कहा कि हम नहीं कह सकते कि उसने लड़की की हत्या कैसे और कब की क्योंकि दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.
किस बात पर होता था झगड़ा
इधर पुलिस ने कहा कि आफताब पूनावाला ने रोज झगड़ा होता था. क्योंकि महिला उससे शादी करना चाहती थी. मई में फिर रिलेशनशिप को लेकर झगड़ा हो गया था जिसके बाद हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
इसे भी पढ़ें:
Maharashtra Crime: नवी मुंबई में दो समूहों ने एक-दूसरे पर बरसाई लाठियां, किया लोहे की रॉड से हमला