लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में श्रद्धा को काटकर फ्रिज में रखने का आरोपी आफताब पूनावाला, जेल में था मारने का प्लान
Shraddha Walkar Murder Case: बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी शिवकुमार गौतम ने अपने कबूलनामे में खुलासा किया कि बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम लोनकर ने आफताब पूनावाला पर हमला करने की चर्चा की थी.
Shraddha Walkar Murder News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. यह जानकारी सामने आई है कि लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (Shradha Walkar) के आरोपी आफताब पूनावाल (Aftab Poonawala) पर हमले की योजना बना रहे थे. श्रद्धा वॉल्कर की 2022 में राजधानी दिल्ली में हत्या कर दी गई थी.
एक अधिकारी ने बताया की बाबा सिद्दीकी की हत्या का आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने अपने कबूलनामे में खुलासा किया कि बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम लोनकर ने पूनावाला पर हमला करने की चर्चा की थी. पूनावाला की कड़ी सुरक्षा के कारण लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित तौर पर ऐसा करने से परहेज कर लिया.
आफताब की सुरक्षा घेरे के कारण ड्रॉप किया आइडिया
एक अधिकारी ने आगे बताया, "शिवा ने खुलासा किया कि बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम लोनकर और अन्य ने आफताब को निशाना बनाने की इच्छा जताई थी. आगे की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अब यह खुफिया जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा की गई है."
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और इसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है. मुंबई पुलिस ने 21 दिनों की तलाश के बाद शिवा को गिरफ्तार किया है जो कि अपने गांव के पास ही एक घर में छुपा हुआ था. जाल बिछाकर पुलिस ने शिवा के अलावा चार और लोगों को गिरफ्तार किया है.
श्रद्धा वॉल्कर की हत्या से हिल गई थी दिल्ली
बता दें कि श्रद्धा वॉल्कर की देश की राजधानी दिल्ली में 18 मई 2022 को उसके लिव-इन पार्टनर आफताफ पूनावाला ने हत्या कर दी थी. अपराध को छुपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. कुछ दिनों तक उसे फ्रिज में रखा और फिर एक-एक कर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उसे फेंक दिया था. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. श्रद्धा महाराष्ट्र की रहने वाली थी.
ये भी पढ़ें- अजित पवार ने राजीव गांधी से की नवाब मलिक की तुलना, कहा- 'उनके कार्यकाल में...'