Kalyan Lok Sabha Election 2024: बीजेपी के साथ हुई बैठक के बाद शिवसेना ने ठाणे और कल्याण लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया. ठाणे से जहां पार्टी ने नरेश म्हास्के को टिकट थमाया है, तो वहीं श्रीकांत शिंदे को कल्याण सीट पर उतारा गया है.


इस सीट पर कब है मतदान?
ठाणे और कल्याण सीट पर 20 मई को मतदान होना है. कल्याण से चुनावी मैदान में उतारे जाने के बाद श्रीकांत शिंदे ने अपने पिता और महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, “महायुति के सभी नेताओं अजित पवार, देवेन्द्र फडणवीस को बहुत बहुत धन्यवाद.“


नासिक सीट से भी उतारे उम्मीदवार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना ने पूर्व मेयर नरेश म्हास्के और मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे को ठाणे और नासिक लोकसभा क्षेत्रों से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इस तरह कई सप्ताह से चल रही अटकलें खत्म हो गईं.


उत्तर महाराष्ट्र के नासिक निर्वाचन क्षेत्र से गोडसे को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने से संकेत मिलता है कि शिवसेना ने अपने सहयोगी भाजपा और अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी पर जीत हासिल कर ली है, जो इस सीट पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे.


ठाणे के पूर्व मेयर म्हास्के का मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राजन विचारे से होगा. गोडसे और शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार राजाभाऊ वाजे के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है. ठाणे सीएम शिंदे का गढ़ है, जो शहर के कोपरी-पचपाखड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.


शिवसेना ने अब तक महाराष्ट्र में 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जिनमें ठाणे, नासिक और कल्याण की तीन सीटें शामिल हैं, जहां से लोकसभा में 48 सदस्य जाते हैं. कल्याण से श्रीकांत शिंदे की उम्मीदवारी महज औपचारिकता थी, क्योंकि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पिछले महीने उन्हें 'महायुति' (महागठबंधन) का उम्मीदवार घोषित किया था. उन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में शिवसेना (अविभाजित) के उम्मीदवार के रूप में कल्याण सीट जीती थी. ठाणे, नासिक और कल्याण में 20 मई को मतदान होगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 'मैं दस साल कहीं नहीं...', रत्नागिरी से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का बड़ा दावा