(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'अगर मुख्यमंत्री मुझसे पूछेंगे कि...', मोदी कैबिनेट में शामिल होने की अटकलों पर क्या बोले श्रीकांत शिंदे?
Modi Cabinet Ministers: शिवसेना शिंदे गुट के नेताओं द्वारा मंत्री बनाए जाने की मांग पर श्रीकांत शिंदे ने कहा कई अन्य सांसदों ने सालों तक पार्टी के लिए काम किया है और यह अवसर उन्हें दिया जाना चाहिए.
Modi 3.0 Cabinet Ministers: महाराष्ट्र के कल्याण लोकसभा सीट से शिवसेना के सांसद और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने शनिवार (8 जून)को कहा कि वह केंद्र में मंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं. श्रीकांत शिंदे इस बार कल्याण लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीते हैं. शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट ने हाल ही संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में महारष्ट्र की सात सीट जीती है.
शिवसेना शिंदे गुट राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ-साथ महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का भी हिस्सा है, जिसमें बीजेपी भी शामिल है. लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कुछ पार्टी नेताओं द्वारा उन्हें मंत्री बनाए जाने की मांग के बीच श्रीकांत शिंदे ने मीडिया से कहा कि कई अन्य सांसदों ने सालों तक पार्टी के लिए काम किया है और यह अवसर उन्हें दिया जाना चाहिए.
मेरी रुचि पार्टी का काम करने में है- श्रीकांत
श्रीकांत शिंदे ने आगे कहा कि "अगर मुख्यमंत्री मुझसे पूछेंगे कि क्या मैं मंत्री बनना चाहता हूं, तो मैं मना कर दूंगा. मेरी रुचि पार्टी का काम करने और उसे मजबूत बनाने में ज्यादा है. " बता दें नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह आज रविवार (9 जून) को शाम 7 बजे दिल्ली में होगा.
नरेंद्र मोदी आज लेंगे शपथ
इसके बाद इस बात पर चर्चा चल रही है कि मोदी कैबिनेट में कौन होगा? चर्चा है कि एनडीए के घटक दलों के पास चार सांसदों पर एक कैबिनेट मंत्री का फॉर्मूला है. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को दो कैबिनेट पद मिलने के संकेत हैं. लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने 7 सीटें जीतीं हैं.
इसमें कल्याण से श्रीकांत शिंदे, ठाणे के नरेश म्हस्के समेत सात नेता शामिल हैं. बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली है. वहीं अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी को महज 1 सीट पर जीत मिली है. महाराष्ट्र में महायुति के खाते में कुल मिलाकर 17 सीटें गई हैं. वहीं महाविकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है.