'युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए...', शिवसेना संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद बोले श्रीकांत शिंदे
Shrikant Shinde News: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए उनकी अगुवाई में बेहतरीन काम करेगा.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे को शिवसेना संसदीय दल का नेता चुना गया है. श्रीकांत शिंदे के मुंबई पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी ने मुझ पर भरोसा जताया है और सभी की सहमति से हम बेहतर काम करेंगे.
सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने कहा, ''माननीय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और सभी शिवसेना के सांसदों की सहमति से मुझे शिवसेना के संसदीय दल का नेता चुना गया है. तीसरी बार सांसद बनने की वजह से मुझे फ्लोर लीडर चुना गया है. सबने मुझ पर विश्वास दिखाया है, सभी के सहमति से हम अच्छा काम करेंगे.''
युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए काम करेंगे- श्रीकांत शिंदे
उन्होंने आगे कहा, ''विपक्ष के बारे में ज्यादा न सोचकर हम अच्छा काम करने की सोचेंगे. युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए हम काम करेंगे. हमारा परफॉर्मेंस ही हमारी मेहनत होगी. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं और एनडीए उनकी अगुवाई में बेहतरीन काम करेगा.''
बता दें कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण समारोह रविवार (9 जून) को शाम 7 बजे दिल्ली में होगा. इसके बाद इस बात पर चर्चा चल रही है कि मोदी कैबिनेट में कौन होगा? चर्चा है कि एनडीए के घटक दलों के पास 4 सांसदों पर एक कैबिनेट मंत्री का फॉर्मूला है. सूत्रों के मुताबिक एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को दो कैबिनेट पद मिलने के संकेत हैं.
लोकसभा चुनाव में शिवसेना को कितनी सीटें?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना ने 7 सीटें जीतीं हैं. इसमें कल्याण से श्रीकांत शिंदे, ठाणे के नरेश म्हस्के समेत सात नेता शामिल हैं. बीजेपी को 9 सीटों पर जीत मिली है. वहीं अजित पवार गुट की पार्टी एनसीपी को महज 1 सीट पर जीत मिली है. महाराष्ट्र में महायुति के खाते में कुल मिलाकर 17 सीटें गई हैं. वहीं, महाविकास अघाड़ी ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है.
ये भी पढ़ें:
उद्धव ठाकरे को लोकसभा चुनाव में मुस्लिमों ने नहीं किया वोट? आंकड़ों में जानें